कम नंबर आने पर तीन छात्राओं ने खाया जहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कम नंबर आने पर तीन छात्राओं ने खाया जहर

NULL

पौड़ी : गुरुवार को पौड़ी शहर के एक स्कूल की तीन छात्राओं के विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विषाक्त का सेवन करने के पीछे परीक्षा में अंक कम आना बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो छात्राओं को श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस के पास फिलहाल इस बारे में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शहर के कंडोलिया पार्क में दो छात्राएं बेहोश होने लगीं। तभी स्थानीय लोगों ने 108 सेवा के जरिए इन छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि परीक्षा में कम नंबर आने के कारण इन छात्राओं ने नींद की गोलियां खा लीं। हालांकि नींद की गोलियां खा लेने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जिला अस्पताल के डा. यूएस कंडवाल ने बताया कि तीन में से एक छात्रा ठीक है। जबकि फिजीशियन नहीं होने की वजह से दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है। इधर, इस मामले में कोतवाली प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया है कि अभी तक इस बाबत कोई तहरीर आदि नहीं आई है। यदि आती है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।