इस युवक ने नरेंद्र मोदी की जीत से खुश होकर सीने पर चाकू से लिखा 'मोदी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस युवक ने नरेंद्र मोदी की जीत से खुश होकर सीने पर चाकू से लिखा ‘मोदी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐसे तो देश-दुनिया में कई प्रशंसक हैं, परंतु बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐसे तो देश-दुनिया में कई प्रशंसक हैं, परंतु बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में प्रधानमंत्री का एक ऐसा भी प्रशंसक है, जिसने इस चुनाव में उनकी जीत की खुशी में न केवल मिठाइयां बांटी, बल्कि अपने सीने पर चाकू से ‘मोदी’ का नाम लिख डाला। अब इस प्रशंसक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
1558871387 58468516 2429672217064028 3837178174427604194 n

इस शख्स ने अपनी छाती पर लिखा मोदी 

लोकसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अभूतपूर्व सफलता के बाद बिहार के मोतिहारी के तुरकौलिया निवासी सोनू पटेल ने एक चाकू से अपने सीने पर ‘मोदी’ लिख डाला। ग्रामीणों का कहना है कि जब वह अपने सीने पर मोदी लिख रहा था, तब लोगों की भीड़ जुट गई।
1558871472 pic
‘मोदी’ का नाम लिखने के बाद सोनू ने कहा, “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद थे और जिंदाबाद रहेंगे। मोदी जी देश के लिए जान दे रहे हैं, हम उनके लिए जान देंगे। मोदी जी आजीवन, जब तक जीए तब तक इस देश में रहे। इस देश का विकास करें। बस यही कहना है मेरा। जय हो मोदी जी। जय हिंद, जय भारत।” 
1558871522 59775221 126095685255075 4475752992986524957 n
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग ने लोकसभा चुनाव में पूरे देश में अभूतपूर्व जीत हासिल की है। बिहार में राजग ने 40 सीटों में से 39 सीटें जीतकर रिकॉर्ड स्थापित किया है। महागठबंधन की ओर से कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी। लालू प्रसाद की पार्टी राजद का तो खाता भी नहीं खुला। 
1558871563 61393865 320472042208338 170957072072947443 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।