साबुन लगाकर बारिश में मोर की तरह निकले ये युवक, बाइक पर की मस्ती, लोग बोले- 'UP पुलिस जल्द आएगी!' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साबुन लगाकर बारिश में मोर की तरह निकले ये युवक, बाइक पर की मस्ती, लोग बोले- ‘UP पुलिस जल्द आएगी!’

बारिश का मौसम आमतौर पर सभी को बड़ा पसंद होता हैं। कोई तो इस मौसम का किन-किन तरीको

मानसून का सीजन हैं ऐसे में हर कोई बस ठण्डी-ठण्डी बूंदो का इंतज़ार किया करता हैं। ये मौसम बारिश से भरा होता हैं ऐसे में कई लोग तो इस बारिश के दीवाने भी होते हैं जिन्हे बारिश देख्नते ही उसमे नहाने का मन कर जाता हैं. लेकिन इस बार कई लोगो के लिए आफत बनकर आई है तो कई लोग इसका जमकर मज़ा ले रहे हैं. 
1688107502 ani 20230626114 0 1687781163949 1687781188110
इस बीच सोशल मीडिया भी बारिश से जुड़े वीडियोज से पट गया है. आपको कोई बारिश में डांस करता दिख जाएगा तो कोई बारिश में फंसा नजर आ जाएगा. इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश (Kanpur youth bathing in rain video) का ऐसा नजारा देखने को मिला कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक बाइक पर नहाने निकले हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @puuneetbhhatiya पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो तेजी से वायरल (Boys apply soap on body bathe in rain video) हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़के बाइक पर चलते हुए बारिश में भीग रहे हैं. पर सबसे मजेदार बात ये है कि वो बारिश में नहाने आए हैं क्योंकि उनके बदन पर साबुन लगा हुआ है. वीडियो कानपुर का लग रहा है क्योंकि उनकी गाड़ी का नंबर यूपी 78 है जो उत्तर प्रदेश के कानपुर का रेजिस्ट्रेशन नंबर होता है.
बारिश में साबुन लगाकर यूँ बाइक पर सवार दिखे युवक 

वीडियो में दोनों युवकों ने अपने ऊपर साबुन लगाया है जिसका सफेद झाग उनके शरीर पर नजर आ रहा है. सिर से लेकर पैरों तक उनके शरीर पर सफेद झाग दिख रहा है. वो तेज बारिश में बाइक चला रहे हैं और साथ-साथ में नहा भी रहे हैं. कार की ओर देखते हुए वो हंस रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं. ऐसे में उनका ये अंदाज लोगों को पसंद भी आ रहा है और बहुत से लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
1688107585 355433707 165932109800654 1403526468585543320 n
वीडियो को 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- मुस्कुराइए, आप यूपी में हैं. एक व्यक्ति ने कहा- यूपी पुलिस सेवा में जल्द आएगी. एक व्यक्ति ने तो यूपी पुलिस को टैग करते हुए युवकों पर कार्रवाई की मांग कर दी. एक ने कहा कि युवक, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले पुनीत सुपरस्टार की नकल कर रहे हैं. वहीं एक ने कहा कि वो एक नंबर काम कर रहे हैं, उन्हें रगड़ कर पानी में नहा लेना चाहिए! एक ने कहा कि कानपुर में ही ऐसा हो सकता है! एक व्यक्ति ने कहा कि कानपुर वाले कभी नहीं सुधरेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।