इस महिला की नींद कुंभकर्ण जैसी, लगातार 2 हफ्तों तक सोती रही, भूल गई अपना जन्मदिन तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस महिला की नींद कुंभकर्ण जैसी, लगातार 2 हफ्तों तक सोती रही, भूल गई अपना जन्मदिन तक

हमने कुंभकर्ण के बारे में जरूर सुना ही होगा, जो साल में छह महीने सोता था। उन्हें भगवान ब्रह्मा से ऐसा आशीर्वाद मिला था कि एक बार जब वह सो गए तो फिर उसकी नींद जल्दी से टूटती नहीं है। ये सब तो पुराणों में लिखी बातें है। हालाँकि, कुंभकर्ण की तरह सोने वाली एक महिला अमेरिका में मौजूद है। दो हफ्ते तक वह नींद से नहीं उठी। पहले तो वह नींद के कारण अपना जन्मदिन भी भूल गई थी। वह अपनी ही बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन उनके परिवार वालों ने आकर जश्न मनाया। चूंकि आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हुआ तो हम आपको बता दें कि उन्हें असल में स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम (sleeping beauty syndrome) है। जिसके कारण से उसे लगातार सोना पड़ता है।

क्या है क्‍लीन लेविन सिंड्रोम?

Untitled Project 2023 10 07T103114.386

24 साल की नर्स बेला एंड्रयू को ये बीमारी है जिसके कारण उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बेला ने कहा कि कुछ साल पहले तक, डॉक्टरों ने उसे अटेंशन सीकिंग की दिक्कत बताई थी, यही कारण है कि वह वैसे रहती थी। लेकिन मुझे अपनी क्‍लीन लेविन सिंड्रोम समस्या के बारे में पिछले महीने ही पता चला। यही कारण है कि वह लगातार सो रही है। यहां तक कि ऐसा भी होता है कई बार तो वह 2-2 हफ्ते तक सोती रहती है और नींद से नहीं जागती है। इस बीमारी ने उसकी जिंदगी को भयावह बना दिया है। बहुत बार तो वह खुद को एक भूत के रूप में भी देख लेती है।

धमाका होने पर भी नहीं होगा असर

Untitled Project 2023 10 07T103050.047

एक रिपोर्ट है कि बेला और उसके मंगेतर मेग स्टोन फ़िलहाल डेवोन में रहते हैं। 2016 में एक पार्टी में शराब पीने के बाद उन्हें पहली बार इसका सामना करना पड़ा। जब वह घर लौटी और सो जाने की कोशिश की, तो अगले 10 दिनों तक उठ ही नहीं पाई। तब से, ऐसा अक्सर हुआ है कि वह हर चार सप्ताह में एक बार लगातार 10 से 12 दिनों के लिए सोती है। उसके मंगेतर मेग के अनुसार, बेला को बहुत बुरी नींद आती है। उसके पास में कोई विस्फोट होने पर भी उसे कोई भी अहसास नहीं होगा।

ये झपकी लेती है 21 घंटे तक

Untitled Project 2023 10 07T103218.870

इससे जुड़ा एक मामला हाल ही में ब्रिटेन में भी सामने आया था। इस बीमारी से Rhoda Rodriguez Diaz नाम की एक लड़की भी प्रभावित हुई, जो 21 साल की थी। वह तीन सप्ताह तक लगातार सोती रहीं। इसके कारण एक बार उनके ग्रेजुएशन के एग्जाम भी छूट गए थे। मीडिया खबरों के अनुसार, वह कथित तौर पर अपनी झपकी के बाद कम से कम 21 घंटे सोती है। यह स्थिति फिलहाल अब तक लाइलाज ही है। स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है और जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है, इसका असर लोगों पर कम होता जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।