बम फटने से एक पल में लोगों की मौत हो जाती है। रियल लाइफ में तो नहीं मगर फिल्मों बगैरा में बम ब्लास्ट के तमाम नजारे आप सभी ने देखे होंगे। लेकिन क्या आप जानते है कि एक शख्स के अंदर भी बम हो जाता है। जी हां, भले ही ये बात सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन हम आज आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले है जिसके सीने में बम है।
दरअसल, इस महिला को रूटीन चेकअप के बाद डॉक्टरों ने जो बताया उसके बाद से हर पल ये महिला मौत के साए में जी रही है। इसे हर पल अपनी मौत का डर सता रहा है। ब्रिटेन की 66 साल पेस्टी रूटीन चेकअप के लिए गई थी। जहां डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसके सीने के भीतर एक धमनी ‘टिकिंग टाइम बम’ की तरह हो गई है, जो किसी भी पल फट सकती है।
मगर ये धमनी फटी तो चंद सेकंड में उसकी मौत हो जाएगी। महिला के पास अपनी मौत को टालने का बस ही ऑप्शन बचा है ऑपरेशन। लेकिन यहां परेशनी की बात ये है कि ऑपरेशन के बाद भी महिला के बचने के चांससे बहुत ही कम हैं। बता दें कि पेस्टी को कार्डियोवस्कुलर नाम की डिजीज है। इस बीमारी की वजह से उनकी मुख्य धमनी जो दिल से सारे खून को निकालकर शरीर में प्रवाह करती है, उसकी दीवार फूलकर कमजोर हो गई है।
इसी वजह से ट्यूब कभी भी फट सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान सर्जन को महिला के दिल की धड़कन को रोनी होगी। शरीर का तापमान 22 डिग्री तक कम करना होगा, इसके अलावा ब्लड सप्लाई को बायपास मशीन के जरिए ट्रांसफर करना होगा। इन सब के कारण 66 साल की पेस्टी के मामले में स्ट्रोक और मौत का खतरा ज्यादा है।
इतने हाई रिस्क के बाद पेस्टी ने खुद को ऑपरेशन के लिए तैयार कर लिया है। इस बारे में उन्होंने कहा कि ‘मुझे दर्द हो रहा है। काफी थकान हो रही है और ऐसी संभावना है कि मेरी किडनी खराब हो सकती है। शायद लकवा भी मार सकता है। हो सकता है कि मैं मर जाऊं। लेकिन मेरे कई पोते-पोतियां हैं, जिनसे मैं बेहद प्यार करती हूं। उनके लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।’