इस महिला को चढ़ा अजीबोगरीब शौक, अरबों की है मालकिन, फिर भी रहती है 3 दिन भूखी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस महिला को चढ़ा अजीबोगरीब शौक, अरबों की है मालकिन, फिर भी रहती है 3 दिन भूखी

इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही है जिसमें एक महिला को ऐसा अजीबोगरीब शौक चढ़ा कि सभी के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि महिला अरबों की मालकिन है लेकिन फिर भी वह हफ्ते के 3 दिन भूखी रहती है। जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

image 4182865

किसी के पास पैसे न हो, और वे भूखा रहे , ये आपने बहुत सुना हेगा। लेकेिन क्या कभी आपने ये सुना है कि अरबों पर राज करने वाला भी भूखा रहता है? जी हां आपने सही पढ़ा। आपको बता दें कि अमेरिका की रहने वाली एक मह‍िला अरबों की मालकिन होने के बाद भी हफ्ते में 3 दिन भूखी रहती है। वह इन तीन दिन कुछ भी नहीं खाती। 70 की उम्र में जब लोग आराम करना पसंद करते हैं। दवाइयों पर निर्भर हो जाते हैं, ऐसे में उस महिला को अजीबोगरीब शौक चढ़ा है। हाल ही में एक पॉडकास्‍ट में उन्‍होंने इसकी वजह बताई तो सब हैरान रह गए।

image 5204393

अमेरिका की मशहूर टीवी स्‍टार शेरोन ऑस्बॉर्न ने अपनी लाइफस्‍टाइल को लेकर अजीबोगरीब खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि वजन घटाने और फ‍िट रहने के लिए वह कई दिन भूखी हैं। पहले वह ओज़ेम्पिक नामक दवा खाती थीं। ऐसा माना जाता है कि यह दवा लेने से वजन काफी तेजी से कम होता है। शेरोना ने इस दवा को लेकर बताया कि इससे उनका वजन 13 किलो तक कम हो गया। फ‍िर भी शरीर में उतनी एनर्जी नहीं थी। जब से उन्‍होंने नया फार्मूला अपनाया है, वह काफी फ‍िट महसूस करती हैं।

image 5869609

शेरोन बताती हैं कि आंतरायिक उपवास एक प्रकार का उपवास होता है। ये आपके शरीर को फ‍िट रखता है। इससे टाइप 2 डायबिटीज खत्‍म हो जाती है। शरीर से एक्‍स्‍ट्रा फैट कम होने लगता है। हार्ट के मरीजों के लिए ये फायदेमंद है। दवा के उपयोग से वजन तो कम हो जाता है लेकिन जो लाभ इन बीमार‍ियों में मिलना चाहिए वह नहीं मिलता।

image 10909

शेरोन अमेरिका की सबसे फेमस टीवी रियल‍िटी स्‍टार में से एक हैं।ये 220 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 18 अरब रुपये है। उन्‍हें अमेरिका के सबसे महंगे स्‍टार में गिना जाता है। कई टीवी शो की जज रह चूकी हैं। बचपन से ही अमीर पर‍िवार में पली बढ़ीं।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।