हर किसी के घर में पौधे होते हैं और हर कोई उनमें रोज पानी भी डालता है। प्लांट लवर तो अपने पौधों का खास ख्याल रखते हैं और उनको टाइम-टाइम पर भी देते हैं। आमतौर पर लोग घर के कपड़ों में अपने प्लांट्स में पानी डालते है ताकि उनके कपड़े खराब ना। मगर आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने वाले है जो पौधों को हमेशा टॉपलेस होकर ही पानी डालती है।
सुनने में भले ही अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है कि एक लड़की रोजाना टॉपलेस होकर ही पौधों को पानी देती है। इस लड़की को पौधों का ख्याल रखना और रोजाना सुबह इन्हें पानी देना बहुत पंसद है, इन दिनों ये लड़की सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। ये महिला यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ‘द नेक्ड गार्डनर’ के नाम से पॉपुलर है।
अपने ‘द नेक्ड गार्डनर’ यूट्यूब पेज पर ये महिला अपनी गार्डनिंग से जुड़ी कई वीडियोज़ भी अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करती रहती हैं। अपनी वीडियोज में भी ये महिला अक्सर ही टॉपलेस होकर पौधों में पानी डालती दिखाई देती है जिस वजह से लोग हमेशा ऐसा करने के पीछे की वजह महिला से पूछते रहते हैं। वहीं, कुछ लोग तो इसे फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट का नाम भी दे चुके हैं।
ऐसे में अब खुद महिला ने अपने एक वीडियो में टॉपलेस होकर पौधों में पानी डालने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। महिला ने अपने लेटेस्ट वीडियो में बताया है कि ऐसा करना बिल्कुल भी उनका पब्लिसिटी स्टंट नहीं है बल्कि वो ऐसा इसलिए करती हैं ताकि वो नेचर से एक जुड़ाव महसूस कर सकें। महिला का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अपने यूट्यूब वीडियो में महिला ने कहा, ‘जब मैं टॉपलेस होती हूं तो सूरज की रोशनी मेरी स्किन को गर्माहट देती है। हवा मेरे शरीर के अंदर तक जाती है, ये सब मुझे नेचर के करीब ले जाता है।’ इसी के साथ महिला का कहना है कि हर किसी को गार्डनिंग करते हुए ऐसे ही टॉपलेस हो जाना चाहिए, ताकि प्रकृति से कनेक्शन को महसूस किया जा सके।
ट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर रखने वाली महिला ने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा, ‘मैं बीते 2 सालों से होमस्टेड और फूड फोरेस्ट पर्माकल्चर गार्डन को रेडी कर रही हूं। मैं इसमें किसी भी केमिकल का यूज नहीं करती हूं। मैं अपने शरीर को धूप की रोशनी को सोखने देती हूं। धरती को छूने देती हूं और हवा को महसूस करने देती हूं, इससे मुझे अच्छा लगता है।’