अपने सपनों को साकार करने के लिए दिल्‍ली की ये लड़की बनी कैब ड्राइवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने सपनों को साकार करने के लिए दिल्‍ली की ये लड़की बनी कैब ड्राइवर

लगभग आप और हम सारे लोग किसी ना किसी रूप में आज अपनी जिंदगी में बिजी हैं। कोई

लगभग आप और हम सारे लोग किसी ना किसी रूप में आज अपनी जिंदगी में बिजी हैं। कोई भागदौड़ कर रहा है तो कोई गांव,शहर,राज्य,देश,दुनिया के एक छोर से दूसरे छोर आ-जा रहे हैं। आए दिन हमारी नजरों के आगे कुछ न कुछ हो ही जाता है। ऐसा भी बहुत बार होता है जब रास्ते में चलते हुए हमें कुछ अंजान लोग मिल जाते हैं तो हमें जिंदगी भर याद रहते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही 19 साल की एक लड़की जिसका नाम कोमल है वह ओलिविया डेका को राह चलते मिली है जो दिल्ली में कैब ड्राइवर है। वो कैब इसलिए चलाती है ताकि वह कॉलेज जा सके और अपने सपने पूरे कर पाए। 
1573732364 74789164 2376530422597636 5378307886575255552 o
कोमल की कहानी फेसबुक पर आई सामने
ओलिविया ने फेसबुक पर कोमल की कहानी को शेयर किया है। एक दिन में ओलिविया के इस पोस्ट पर 17k लाइक्स और 6.9k लोगों ने शेयर किया है। जबकि 650 से ज्यादा लोग इस पोस्ट पर कॉमेंट कर चुके हैं।

बीते एक साल से चला रही है कैब
फेसबुक पर ओलिविया कोमल की स्टोरी शेयर करते हुए बताती है कि कोमल की उम्र 19 साल है। वह बीते एक साल से कैब चला रही है। ओलिविया ने आगे बताया कि मैंने साकेत से गुडग़ांव के लिए कैब की थी और मेरा यह सफर बहुत शानदार रहा,क्योंकि मेरी ड्राइवर एक छोटी सी लड़की थी,जिसके सपने बहुत बड़े हैं। 
पिता थे पढ़ाई के खिलाफ
ओलिविया आगे बताती हैं कि कोमल के दो बड़े भाई हैं और एक छोटा भाई है। वो एक साल से कैब चला रही हैं ताकि वह अपनी पढ़ाई का खर्चा उठा सके। इस साल कोमल की 12वीं हो जाएगी और उसके पिता नहीं चाहते थे कि वह आगे पढ़ाई करे। इसलिए स्कूल से निकाल लिया,मगर कोमल अपने हक के लिए लड़ी और उसने कुछ साल बाद फिर से एडमिशन करवाया। 
1573732372 74414274 2376530509264294 9026540888339251200 o
जब ओलिविया ने कोमल से पूछा तब उसने बताया कि अभी तो कॉलेज जाना है और जिंदगी में बहुत कुछ करना बाकी है। मेरे पापा नहीं चाहते हैं कि मैं कैब चलाऊं या पढ़ाई करूं। लेकिन मैं किसी की नहीं सुनती हूं। मैं खुद कुछ करना चाहती हूं और कर भी रही हूं। लोग क्या कहते हैं मैं इन सारी बातों को इग्नोर कर देती हूं।
साथ में सेल्फी भी ली
ओलिविया ने आगे अपनी पोस्ट में बताया कि वह  कोमल की बहुत बड़े वाली फैन हो गई है। इसलिए सफर खत्म होने के बाद उसके साथ उन्होंने एक सेल्फी मांगी। वैसे ओलिविया के साथ-साथ सोशल मीडिया की जनता भी कोमल की फैन हो गई है। लोग उसे ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। कोमल की कहानी उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो अपनी जिंदगी में कुछ करने की ख्वाहिश रखते हैं और भले ही हालात कैसे भी क्यों ना हो यह इनसे लड़कर जीतना चाहते हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।