इस महिला ने पेंशन के पैसों के लिए अपनी बुज़ुर्ग सास को बेदर्दी से पीटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस महिला ने पेंशन के पैसों के लिए अपनी बुज़ुर्ग सास को बेदर्दी से पीटा

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं दिखार्ई

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं दिखार्ई दे रही हैं। एक महिला बुजुर्ग है और दूसरी 40 से 45 साल की लग रही है। यह महिला वीडियो में बहुत ही बेरहमी से इस महिला बुजुर्ग को मारती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूसरी महिला बुजुर्ग महिला को धक्का लगाकर मार रही है जो चारपाई पर आराम से बैठी हुई है। 

अपनी बुजुर्ग सास को यह महिला बेरहमी से पीट रही है

इस वीडियो की पूरी जानकारी अभी तक मिली नहीं है। लेकिन एक वेब पोर्टल के अनुसार हरियाणा के नारनौल जिले का यह वीडियो है और इसे नारनौल के निवाजनगर की घटना बताई गई है। खबरों की मानें तो यह बुजुर्ग महिला आजाद हिंद फौज की वीरांगना रह चुकी है। इतना ही नहीं सरकार की तरफ से बुजुर्ग महिला को 30 हजार रूपए पेंशन भी दी जाती है। ऐसा बताया गया है कि इस बुजुर्ग महिला की बहुत इसे उसके छोटे बेटे के घर से पेंशन की लालच में लेकर आई। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि इस बुजुर्ग महिला का बेटा हरियाणा पुलिस में है। 
1559912496 screenshot 4
बुजुर्ग महिला के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे लोगों ने अभी तक कर दिए हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि बुजुर्ग महिला के पति एक फ्रीडम फाइटर थे। बुजुर्ग महिला को सरकार की तरफ से पति के मरने के बाद पेंशन भी मिलती है। इसी वजह से बुजुर्ग महिला की बहू पेंशन पाने के लिए अपनी सास को मारती है। इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपना गुस्सा निकाला है। बुजुर्ग महिला को इस बेतरतीबी से वीडियो में मारा गया है जिसकी वजह से यह वीडियो हम आपको नहीं दिखा रहे हैं। 
1559912522 screenshot 5
सोशल मीडिया पर एक यूजर दीपक भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि महिला को सारा दिन धूप में ऐसे ही बाहर रखा जाता है। इतना ही नहीं बुजुर्ग सास को अक्सर बहु पीटती है। आगे यूजर ने लिखा कि बहू जब बुजुर्ग महिला को पीट रही थी वो सबकुछ पड़ोस में 8 साल की बच्ची ने वीडियो में कैद कर लिया। 
सोशल महिला पर बुजुर्ग महिला को इंसाफ दिलाने के लिए लोग गुजारिश कर रहे हैं। हरियाणा के सीएम और पुलिस को टैग करके इस वीडियो में लोग कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।