1959 में ये थी 10 ग्राम सोने दाम, महंगाई देखकर सोच में पड़ जाओगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1959 में ये थी 10 ग्राम सोने दाम, महंगाई देखकर सोच में पड़ जाओगे आप

सोशल मीडिया पर आए तीन पुराने सामानों की बिल आदि वायरल होते हैं जो कि काफी वायरल भी

जिस तरीके से पृथ्वी के ऊपर जनसंख्या बढ़ रही है उसके दो गुना रफ्तार से महंगाई भी तेजी से बढ़ रही है समय समय में महंगाई ने वो ऊंचाई छू ली है जिसको आज धरती पर आना काफी ही मुश्किल है। आज के समय में गरीब तबके के लोगों के लिए एक वक्त का खाना खाना भी काफी मुश्किल साबित हो रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना ज्वैलरी का बिल वायरल हो रहा है जिस से महंगाई का अंजादा लगाया जा सकता है| 
सोशल मीडिया पर आए तीन पुराने सामानों की बिल आदि वायरल होते हैं जो कि काफी वायरल भी हो जाते हैं। इसी सिलसिले में एक और बिल जुड़ गया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। यह वायरल हो रहा बिल साल 1959 का बताया जा रहा है जो कि एक ज्वेलरी बिल है।यह बिल लगभग 64 साल पुराना हो गया लेकिन उस दौर में सोने की कीमत क्या थी इस बिल में साफ-साफ देखा जा सकता है उस समय 10 ग्राम सोने की कीमत मात्र 113 रूपये थी इतने में तो अब आज के जमाने में 1 लीटर तेल आता है। आज के जमाने में सोने की कीमत लगभग 52000 हजार रूपये 10 ग्राम थी| 
ये बिल 3 मार्च 1959 का है. बिल महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर नाम की दुकान का है. बिल पर खरीददार का नाम शिवलिंग आत्माराम है. बिल से पता चलता है कि आत्माराम ने सोने और चांदी के गहने खरीदे थे, जिनकी कुल कीमत 909 रुपए लिखी हुई थी| आज के समय में कोई आम इंसान सोना खरीदने के बारे में जल्दी से सोचता भी नहीं है| महंगाई ने सबकी कमर तोड़ रखी है| 
समय के साथ सब बदल गया क्योकि उस वक्त इस कीमत की ही काफी ज्यादा वैल्यू रहती थी आज भले ही ये कम लगे लेकिन जिस प्रकार आअज एक आम आदमी सोने के बारे में नहीं सोचा सकता है ठीक उसी प्रकार उस समय भी कोई आम आदमी इसके बारे में नहीं सोच सकता था| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।