पर्यटकों की बस के सामने अचानक आए 4 टाइगर, एक तो खिड़की पकड़कर करने लगा पीछा, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पर्यटकों की बस के सामने अचानक आए 4 टाइगर, एक तो खिड़की पकड़कर करने लगा पीछा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नहीं बल्कि 3 टाइगर दिखाई देते हैं। जो

जानवरों के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते है। कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। हालांकि कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते है कि उन्हें देखकर लोगों की चीख ही निकल पड़ती है। गर्मियों के दिनों में लोग ज्यादा से ज्यादा घूमने जाते हैं और इन दिनों ज्यादातर लोग जंगल सफारी का मजा लेना पसंद करते हैं।
1685871562 jungle safari in dandeli
जंगल सफारी का मजा तभी है, जब जानवरों को करीब से देखने को मिले। लेकिन कभी टाइगर, हाथी और राइनो जैसे खतरनाक जंगली जानवर आपके करीब आ जाएं तो क्या होगा। ये सोचकर भी रूह कांप उठती है मगर ऐसा सच में हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल भी हो रहा है।
1685871574 kanha 01
इंटरनेट पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, इस वीडियो में खूंखार टाइगर टूरिस्टोंी का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्िब दप देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि जंगल सफारी के लिए निकले पर्यटक एक बस से गुजर रहे हैं। तभी उनकी बस एक ऐसी जगह पहुंच जाती है, जहां कई सारे टाइगर बैठे हुए हैं।

बस को अपने पास आता देख आते देख टाइगर अलर्ट हो जाते हैं और उनकी सभी अपनी जगहों पर खड़े हो जाते हैं। एक टाइगर सफारी गाड़ी की ओर बढ़ता है और कुछ देर में ही गाड़ी की जाली पकड़ कर लटक जाता है। उसके पीछे एक टाइगर और खड़ा रहता है। वहीं, पीछे से तीसरा टाइगर आकर लटकने की कोशिश करता है लेकिन गाड़ी आगे बढ़ जाती है।
1685871757 screenshot 5
1685871764 screenshot 4
1685871770 screenshot 3
1685871775 screenshot 2
1685871782 screenshot 1
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर बैठे हुए लोग डरे हुए थे और वहीं कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे। वीडियो पर अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और 25 सौ से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर कई तरह के सवाल किए हैं। कुछ लोगों ने पूछा कि गाड़ी में बैठे लोग डरे हुए हैं या फिर टाइगर को देखकर क्रेजी हो रहे हैं? वहीं, कुछ यूज़र ने कहा कि अगर टाइगर अटैक कर देता तो कितने लोगों की जान चली जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।