दिल्ली परिवहन निगम की बस में एक लड़की का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि बस में मार्शल भी मौजूद था,लेकिन उसने भी इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस वायरल हो रही वीडियो में एक लड़की सपना चौधरी के एक हिट गाने तेरी आख्यां का यो काजल पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है। उनके साथ गार्ड भी खुश होते हुए नजर आ रहा है। वहीं स्टाफ भी इस गाने का मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि ऐसा कुछ भी करना नियमों के सख्त खिलाफ है। जानकारी के अनुसार डीटीसी बस में हुई ये घटना 12 जुलाई की बताई जा रही है।
दरअसल डीटीसी की हरिनगर डिपो 2 की बस में लड़की के नाचने का डांस वीडियो वायरल होने के बाद डीटीसी प्रशासन ने बस चालक को निलंबित कर दिया है और परिचालक को वजह बताओं का नोटिस जारी कर दिया गया है और 72 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए बोला गया है। जबकि बस में मौजूद मार्शल को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए सिविल डिफेंस को लिखा गया है।
यहां देखें लड़की का डांस वीडियो…
इस वायरल हो रही वीडियो में एक लड़की हरियाणवी गाने में बस के अंदर डांस कर रही है और बस कर्मचारी भी उसे देख रहे हैं। हद तो तब हुई जब ड्राइवर ने बस दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस के पास ले जाकर खड़ी कर दी। इस दौरान यहां खाली खड़ी बस के अंदर एक मोबाइल ऐप पर ये पूरा वीडियो शूट किया गया।