दो हाईवे के बीचों-बीच बना ये अजीब फार्महाउस शांति के प्रतिक से हैं बिल्कुल विपरीत, हर दिन पार करती है 90 हजार गाड़ियां! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दो हाईवे के बीचों-बीच बना ये अजीब फार्महाउस शांति के प्रतिक से हैं बिल्कुल विपरीत, हर दिन पार करती है 90 हजार गाड़ियां!

आपके पास भी शायद कोई फार्महाउस तो होगा ही हेना? लेकिन उसे बनवाने या खरीदने कि सिर्फ एक

किसी भी इंसान के लिए उसका घर सबसे सुकून की जगह होता हैं. चाहे वह कही भी रह आये कही भी घूम आये लेकिन जो सुकून और शांति अपने घर में आकर वह पाता हैं वो उसे कही और नहीं मिल सकती. इसी सुकून और शांति के लिए कई लोग अपने लिए एक फार्महाउस भी बनवाते हैं कई बार तो लोग बना-बनाया भी खरीद लेते हैं. फार्महाउस ज्यादातर लोग शहर के शोर-शराबे से दूर होने के लिए बनवाते हैं. भारत में लगभग हर मशहूर सेलेब्स का अपना एक फार्महाउस तो ज़रूर ही है. फार्महाउस या तो जंगलों के बीच होता है या फिर खेतों के पास. लेकिन क्या आपने कभी हाईवे के पास कोई फार्महाउस देखा है?
1688630804 stott hall farm 28crop 29
हम बात कर रहे हैं जॉर्जिया के स्टॉट हॉल फार्म के बारे में. इस फार्महाउस को आसपास के लोग ‘The Little House on the Prairie,’ के नाम से भी जानते हैं. ये फार्महाउस दो हाईवे के बीचोंबीच बना हुआ है. आप सोच रहे होंगे कि भला किसी इंसान ने इतने बिजी हाईवे के बीच फार्महाउस क्यों बनाया? दरअसल, इस फार्महाउस की स्टोरी काफी मशहूर है. पहले ये फार्महाउस वीरान में ही बना था लेकिन बाद में जब इस जगह को शहर से जोड़ा गया, तब ये हाईवे बना.
लोगो के बीच काफी फेमस हैं ये फार्महाउस 
1688630818 2214
हाईवे के बीच में बने होने की वजह से ये लोगों के बीच काफी मशहूर है. इस फार्महाउस के बगल से हर दिन नब्बे हजार गाड़ियां पार करती है. शोर-शराबे के बीच यहां परिवार रहता है. फार्महाउस में कई भेड़ भी हैं. ये सड़क पर ना चली जाएं, इसका ख़ास ध्यान रखा जाता है. 
1688630845 bmnllmpwzw
कई रिसर्चर्स ने इस फार्महाउस की मिट्टी की जांच की. उन्हें लगा था कि इतनी गाड़ियों की वजह से यहां काफी प्रदुषण होगा. लेकिन जांच में शॉकिंग बात पता चली. यहां की मिट्टी में काफी कम प्रदुषण की मात्रा मिली. फिलहाल इस फार्महाउस के मालिक जिल और फील थ्रोप है, जिन्होंने 2009 में इसे खरीदा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।