किसी भी इंसान के लिए उसका घर सबसे सुकून की जगह होता हैं. चाहे वह कही भी रह आये कही भी घूम आये लेकिन जो सुकून और शांति अपने घर में आकर वह पाता हैं वो उसे कही और नहीं मिल सकती. इसी सुकून और शांति के लिए कई लोग अपने लिए एक फार्महाउस भी बनवाते हैं कई बार तो लोग बना-बनाया भी खरीद लेते हैं. फार्महाउस ज्यादातर लोग शहर के शोर-शराबे से दूर होने के लिए बनवाते हैं. भारत में लगभग हर मशहूर सेलेब्स का अपना एक फार्महाउस तो ज़रूर ही है. फार्महाउस या तो जंगलों के बीच होता है या फिर खेतों के पास. लेकिन क्या आपने कभी हाईवे के पास कोई फार्महाउस देखा है?
हम बात कर रहे हैं जॉर्जिया के स्टॉट हॉल फार्म के बारे में. इस फार्महाउस को आसपास के लोग ‘The Little House on the Prairie,’ के नाम से भी जानते हैं. ये फार्महाउस दो हाईवे के बीचोंबीच बना हुआ है. आप सोच रहे होंगे कि भला किसी इंसान ने इतने बिजी हाईवे के बीच फार्महाउस क्यों बनाया? दरअसल, इस फार्महाउस की स्टोरी काफी मशहूर है. पहले ये फार्महाउस वीरान में ही बना था लेकिन बाद में जब इस जगह को शहर से जोड़ा गया, तब ये हाईवे बना.
लोगो के बीच काफी फेमस हैं ये फार्महाउस
हाईवे के बीच में बने होने की वजह से ये लोगों के बीच काफी मशहूर है. इस फार्महाउस के बगल से हर दिन नब्बे हजार गाड़ियां पार करती है. शोर-शराबे के बीच यहां परिवार रहता है. फार्महाउस में कई भेड़ भी हैं. ये सड़क पर ना चली जाएं, इसका ख़ास ध्यान रखा जाता है.
कई रिसर्चर्स ने इस फार्महाउस की मिट्टी की जांच की. उन्हें लगा था कि इतनी गाड़ियों की वजह से यहां काफी प्रदुषण होगा. लेकिन जांच में शॉकिंग बात पता चली. यहां की मिट्टी में काफी कम प्रदुषण की मात्रा मिली. फिलहाल इस फार्महाउस के मालिक जिल और फील थ्रोप है, जिन्होंने 2009 में इसे खरीदा था.