भारत के इस कदम से दुनिया में मचा हड़कंप, चावल के निर्यात पर रोक से इन देशों में मुश्किलें बढ़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के इस कदम से दुनिया में मचा हड़कंप, चावल के निर्यात पर रोक से इन देशों में मुश्किलें बढ़ी

सरकार के मुताबिक घरेलू बाजारों में चावल की कीमतें लगातार बढ़ रही है और इससे देखा गया है

अभी हाल ही में भारत में सबसे बड़ा कदम उठाया और इस कदम के बाद दुनिया में अब खलबली मच गया है। भारत ने गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दिया है और इसके बाद अब महाशक्ति अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। क्योंकि भारत ऐसा देश है जो कि 100 से अधिक देशों को चावल की आपूर्ति करता है और भारत के वजह से उनकी व्यवस्था सही से चल पाती है तो आज की खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे भारत के फैसले से दुनिया में हड़कंप मच गई है और कौन से हैं वह पांच देश जहां पर त्राहिमाम हो गया है। 
1690815177 21 06 2023 chawal ke upay 23447479
भारत के चावल का महत्व
आगे बढ़ने से पहले हमें यह जानना होगा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत की चावल की क्या महत्व है एक रिपोर्ट कहती है कि लगभग लगभग 40% हिस्सेदारी भारत पर अकेले ही चावल के मार्केटिंग में करता है और जिसमें से 25% हिस्सेदारी अकेली गैर बासमती चावल की है। अब भारत में पड़े फैसले लेते हुए गैर बासमती चावलों को दुनिया में याद करने को इन देशों की सूची में सबसे ऊपर नाम आ रहा है।
अमेरिका, इटली, थाईलैंड, स्पेन और श्रीलंका जो कि भारत से चावल के सबसे बड़े आयात करने वाले देश है। साथ ही साथ भारत के चावल पर पूरी तरीके से आधारित सिंगापुर, फिलीपींस हांगकांग और मलेशिया जैसलमेर भी चावल की कीमत आसमान छू रही है। विदेशी बाजारों में भारतीय चावल की काफी मांग रहती है और सबसे ज्यादा आपूर्ति अमेरिका को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से किया जाता है लेकिन यहां पर सवाल उठता है कि आखिर क्यों भारत सरकार को चावल पर बैन लगाने की जरूरत पड़ी। 
1690815193 climate rice 3 1689233721021 1689233745294
इस कारण लगा बैन 
सरकार के मुताबिक घरेलू बाजारों में चावल की कीमतें लगातार बढ़ रही है और इससे देखा गया है कि बीते 1 साल में रिटेल मार्केट में चावल की कीमत 11% से अधिक पड़ी है और वही पिछले 3 महीने में ही इनकी कीमत 3% तक महंगा हो गया है। इस बीच घरेलू बाजार में चावल की अस्थिरता और कीमतों में कमी लाने के लिए भारत सरकार ने सुनिश्चित किया है कि अब गैर बासमती राइस का निर्यात नहीं किया जाएगा आपको बता दें कि अभी बासमती राइस किसी भी प्रकार का नहीं लगा है। 
1690815215 rice 1689868937737 1689868938063
भारत के एक फैसले के बाद अब दुनिया के अलग-अलग कोनों से कई तरीके की वीडियो सामने आ रही है कुछ वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के लोग एक साथ 10-10 पैकेट चावल खरीद रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि भारत के फैसले से वहां पर चावल की किल्लत हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।