Navratri 2019: ये विशेष फूल नवरात्रि के दिनों में देवी मां को अर्पित करें , जल्द बनेंगे बिगड़े हुए काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Navratri 2019: ये विशेष फूल नवरात्रि के दिनों में देवी मां को अर्पित करें , जल्द बनेंगे बिगड़े हुए काम

चैत्र नवरात्रि का आज पांचवा दिन है। नवरात्रि के पूरे नौ दिन सभी भक्त दुर्गा मां को प्रसन्न

चैत्र नवरात्रि का आज पांचवा दिन है। नवरात्रि के पूरे नौ दिन सभी भक्त दुर्गा मां को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूरे मन से पूजा पाठ करते हैं। वहीं देवी मां भी नवरात्रि के नौ दिनों में अपने भक्तों के दुखों को दूर करती हैं इस दौरान जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा-पाठ और उपवास करता है माता रानी उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है।

CSK Team3 top image 2

अपनी मुरादों को पूरा करने के लिए भक्त देवी मां के मंदिर जाते हैं तो कई सारे लोग घर पर ही पूजा-पाठ करके माता रानी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। बता दें कि माता रानी प्रसन्न करने के लिए पूजा के साथ-साथ विशेष फूल भी चढ़ाना चाहिए।

Devi Maa

ऐसा कहा जाता है कि देवी मां को विशेष फूल अर्पित करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं कि देवी मां को किसी मनोकामना के लिए कौन सा फूल चढ़ाना शुभ होगा।

stoty of maa durga 1538654647 lb

1.चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी मां को शंखपुष्पी यानी अपराजिता का फूल चढ़ाने से आपकी काफी समय से रूकी हुई या अधूरी इच्छा पूरी हो जाएगी।

aparajita plant1

 

2.घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए नवरात्रि के दिनों में देवी मां को चंपा,सफेद कमल और कुंद के फूल अर्पित करें। इससे माता रानी प्रसन्न होकर आपको तरक्की के रास्ते दिखाएंगी।

4057b9392a95dbf

3.नवरात्रि के दिनों में देवी मां को पलाश,तगर,अशेक और मौलसिरी के फूल अर्पित करें। ये फूल आप चाहें तो 5,11व 21 ही चढाएं। ऐसा करने से पूरे साल भर आपके घर में मां लक्ष्मी का वास रहेगा जिससे आपके घर में धन लाभ में बढ़ोत्तरी होगी।

Maulasiree

4.यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो माता रानी को लोध,कनेर और शीशम के फूल चढाएं। इससे आपको अपनी जिंदगी में आगे बढऩे के कई अवसर मिलते रहेंगे।

1530251240272601 P

 

5.अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए आप नवरात्रि के दिनों में दुर्गा मां को कनियार,गूमा,दोपहरिया,अगत्स्य,माघवी और कश की मंजरिया के फूल चढाएं। इससे माता रानी की कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी।

Kaner 57ee8ded98a8c

6.जो लोग अपना प्यार हासिल करना चाहते हैं या फिर दूसरों को अपनी और आकर्षित करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को नवरात्रि के दिनों बिल्वपत्र,केवड़ा और कदंब के फूल माता रानी को अर्पित करने चाहिए।

kadamb

8.बता दें कि देवी मां को गुड़हल के फूल सबसे प्रिय हैं। इसमें देवी का वास माना जाता है। इस फूल को मां दुर्गा पर चढ़ाने से मंगल और केतु शांत रहते हैं।

Cover page 71

9.नवरात्रि के दिनों में देवी मां को लाल गुलाब जरूर चढ़ाए। इससे आपको आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा इसके साथ ही आपको धन में भी लाभ होगा। लेकिन ध्यान रखें फूलों की संख्या 11 होनी चाहिए उससे कम ना हो।

1d5d01998afec6b1aec81f1147dba857

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।