ताले के इस छोटे से उपाय से खुल जाएगा बंद पड़ी किस्मत का ताला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ताले के इस छोटे से उपाय से खुल जाएगा बंद पड़ी किस्मत का ताला

ज्योतिष शास्त्र में एक ओर जहां आपको जीवन की कई परेशानियों से बचाते हैं, वहीं वर्तमान में चल

ज्योतिष शास्त्र में एक ओर जहां आपको जीवन की कई परेशानियों से बचाते हैं, वहीं वर्तमान में चल रही सभी प्रकार की परेशानियों को खत्म भी कर देते हैं। इसी में एक है तकिए के नीचे ताला रखने का उपाय। यह एक ऐसा उपाय है जो आपके जीवन से हर प्रकार की विघ्न-बाधा हटाकर आपको अपार धन और संपंन्नता देता है।
ताला हर चीज को बंद करने के काम आता है।लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ताले के कई ऐसे हैरान कर देने वाले उपाय बताए गए हैं जो आपकी बंद किस्मत को न सिर्फ खोल सकते हैं बल्कि उसे चमका भी सकते हैं। 
1653296697 lala
यदि आपको रात में खराब सपने आते हैं या फिर भयभीत होकर आपकी नींद टूट जाती है, तो आपको रात में सोने से पहले अपनी तकिया के नीचे ताला रखना चाहिए। इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि ताला बंद होना चाहिए और ताले के साथ उसकी चाभी न रखें। ऐसा नियमित करने पर आपको लाभ नजर आएगा।
1653296712 tala
अगर आप किसी काम को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, मगर उस काम को पूरा करने में बाधा आ रही है तो आपको रात में सोने से पहले एक ताला और उसकी चाबी अपने साथ तकिया के नीचे रख कर सोना चाहिए। ऐसा करने से जो बाधा आ रही है, वह या तो दूर हो जाती है या फिर आपको उसे दूर करने का समाधान मिल जाता है।
अगर आपकी कुंडली में शनि कमजोर चला रहा है और इससे आपके जीवन में समस्‍याएं आ रही हैं, तो आप शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहन कर लोहे का बंद ताला शनिदेव के मंदिर में अर्पित करें।इस बात का ध्यान रखें कि ताला आप शुक्रवार को ही खरीद लें और ताला खरीदने के बाद आपको न तो उसे खोलना है न बंद करना है, आपको जैसा ताला मिला है वैसा ही शनिवार सुबह शनिदेव को अर्पित कर देना है।
अगर किसी कन्या के विवाह में बाधा आ रही है, तो शुक्रवार की रात में एक पुराने ताले को खोल कर किसी ऐसे स्थान पर रख दें जहां आपको दोबारा न जाना पड़े। इसके बाद बिना पीछे मुड़े आपको उस स्थान से चले जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।