मर्सिडीज या थार नहीं बल्कि इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुआ ये स्कूटर, जानें क्या हैं इसमें ऐसा ख़ास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मर्सिडीज या थार नहीं बल्कि इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुआ ये स्कूटर, जानें क्या हैं इसमें ऐसा ख़ास

बाजार महंगी से महंगी और स्टाइलिश से स्टाइलिश कारों से भरा पड़ा है। लेकिन इस वक्त इंटरनेट पर

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हर दिन नई गाड़ियों की खबरें सुर्खियां बनती हैं। बाजार महंगी से महंगी और स्टाइलिश से स्टाइलिश कारों से भरा पड़ा है। लेकिन इस वक्त इंटरनेट पर एक स्कूटर वायरल हो रहा है। अनोखा पहलू यह है कि यह स्कूटर एक आम आदमी का है जो किसी कंपनी द्वारा दिए गए अनोखे फीचर्स या लुक को लेकर चर्चा में रहने के बजाय भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। आप ये जानकर दंग रह जाएंगे कि आखिर इस स्कूटर में ऐसी कौन सी खास बात हैं। 
कितना अनोखा हैं ये स्कूटर 
1693907119 untitled project 2023 09 05t151536.885
दरअसल, इस स्कूटर को इतने खास तरीके से सजाया गया है कि लोग इसे देखने पर हैरान हो जाते हैं। यह स्कूटर अब सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर के यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। सुन्दर रूप से सजाए गए इस दो पहिया वाहन को ध्यान खींचने के साथ-साथ तारीफ भी मिल रही है। यूजर्स का दावा है कि इसे इस तरह से सजाने वाला शख्स तारीफ का हकदार है। यूजर्स के मुताबिक यह स्कूटर बेहद आकर्षक है और दिखने में भी अच्छा है।
स्कूटर में मौजूद हैं एक छोटी स्क्रीन 
1693907272 untitled project 2023 09 05t151805.203
आपको जानकारी दें दें कि स्कूटर के वायरल वीडियो का स्रोत मध्य प्रदेश का शहर जबलपुर है। ऐसा कहा जा रहा है कि स्कूटर की शानदार सजावट के लिए जबलपुर निवासी एक व्यक्ति जिम्मेदार है। स्कूटर को विभिन्न रंगों की रोशनी से सजाया गया है। इसका डिज़ाइन बहुत मुश्किल है और हर फ्रेम ढका हुआ है। चलाने पर स्कूटर चमकीला और रंगीन दिखाई देता है। स्कूटर की छोटी स्क्रीन पर सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का गाना बजना इसे अनोखा बनाता है। यह स्कूटर भी यही काम करता है, संगीत से लोगों को अपनी ओर खींचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।