Ram Mandir Replica On Ring: सालों के इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम विराजमान हो चुके हैं। इस बीच पूरे देश में राम भक्तों की अनोखी भक्ति सामने आ रही है। भक्त अलग-अलग तरीकों से भगवान राम को प्यार जता रहे हैं। ऐसे ही एक राम भक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भक्त है अनोखा
कोई अलग अंदाज में पहुंच रहा है, कोई भक्त प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रसाद भेज रहा है तो कोई भेंटे। लेकिन कुछ राम भक्त ऐसे हैं जो राम मंदिर को अपने आभूषणों में सजाकर पहन रहे हैं। यूपी के मुरादाबाद से घटने सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने अयोध्या राम मंदिर की रेप्लिका हारे की अंगूठी पर बनवा ली है।
लोगों की राम मंदिर के प्रति दीवानगी , एक भक्त ने हीरे जड़ित अंगूठी ही बनवा दी.. मंदिर के मॉडल की#RamMandirPranPrathistha #RamMandir pic.twitter.com/WY0FR87fOD
— Viral Baba (@user189876) January 22, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @@user189876 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भक्त ने सोने और हीरे से जुड़ी अयोध्या के राम मंदिर की कलाकृति वाली अंगूठी बनवाई है। यह देखने में बहुत सुंदर लग रही है। द इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या के ऐतिहासिक राम मंदिर के डिजाइन की हीरे से जड़ी यह अंगूठी 18 कैरेट सोने से बनी हुई है। इस अंगूठी कीमत 1,25,000 रुपए बताई जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।