मध्य प्रदेश विशाल और विविधताओं से भरा राज्य है. प्रदेश के अच्छे-खासे भूभाग पर जंगल और पहाड़ हैं, जिससे इसकी प्राकृतिक विशिष्टता का पता चलता है. बरसात के मौसम में मध्य प्रदेश का प्राकृतिक सौंदर्य और निखर कर सामने आता है. प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हो चुका है. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में जंगली जीव-जंतुओं के निकलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई नदियों में मगरमच्छ भी किनारा तलाशते हुए जमीनी क्षेत्र में आ जाते हैं. इसके अलावा अलग-अलग तरह के सांप के निकने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. प्रदेश के सतना जिले में एक ऐसे ही वाकये को कैमरे में कैद किया गया है. इस वीडियो में विशालकाय अजगर को मोटे-ताजे बकरे को निगलते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, सतना जिले के रामनगर क्षेत्र के खारा गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर को एक जिंदा बकरे को निगलते हुए देखा जा सकता है. विशाल अजगर ने पहले बकरे को अपने लपेटे में लिया फिर उसका शिकार किया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन इस सबसे बेपरवाह अजगर बकरे को धीरे-धीरे कर निगलता रहा. अजग ने लोगों का परवाह किए बिना अपने शिकार को अपने मजबूत गिरफ्त में लेकर उसका शिकार करता रहा. इससे ग्रामीण दहशत में आ गए. बता दें कि अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी खौफनाक घटना
इससे पहले प्रदेश के राजगढ़ जिले में भी अप्रैल में एक ऐसा ही दृश्य सामने आया था. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जालपा माता मंदिर की पहाड़ों के समीप स्थित नाले में लगभग 15 से 20 फिट लंबे अजगर ने बकरी को अपना शिकार बना लिया था. शाम को रोजाना की तरह से अपनी बकरी चराने के लिए गुजर रहे एक राहगीर की नजर अजगर पर पड़ी थी, इस दौरान अजगर को बकरी को अपना निशाना बना रहा है. राहगीर ने बकरी को छुड़ाने का प्रयास किया था, लेकिन तब तक बकरी मर चुकी थी.
‘अजगर बाबा’ भी मशहूर
सागर के स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ महीने पहले लोगों ने 40 फीट से अधिक लंबा अजगर देखा था. बताते हैं कि इसने आसपास के क्षेत्र में कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. भक्त हरसिद्धि माता की पूजा करने के लिए बाघराज मंदिर जाते हैं, लेकिन गुफा के अंदर अजगर बाबा को देखे जाने के बाद उन्होंने उन्हें प्रार्थना करते हुए भी देखा है.