देखते ही देखते मोठे-ताजे इस बकरे को पल भर में निगल गया ये अजगर, खड़े रह गए लोग नहीं कर पाए कुछ भी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देखते ही देखते मोठे-ताजे इस बकरे को पल भर में निगल गया ये अजगर, खड़े रह गए लोग नहीं कर पाए कुछ भी!

मानसून के सक्रिय होते ही मध्‍य प्रदेश के कई हिस्‍सों में लगातार जोरदार बारिश हो रही है जिसके

मध्‍य प्रदेश विशाल और विविधताओं से भरा राज्‍य है. प्रदेश के अच्‍छे-खासे भूभाग पर जंगल और पहाड़ हैं, जिससे इसकी प्राकृतिक विशिष्‍टता का पता चलता है. बरसात के मौसम में मध्‍य प्रदेश का प्राकृतिक सौंदर्य और निखर कर सामने आता है. प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हो चुका है. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में जंगली जीव-जंतुओं के निकलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. 
1687937909 snake news
मध्‍य प्रदेश से गुजरने वाली कई नदियों में मगरमच्‍छ भी किनारा तलाशते हुए जमीनी क्षेत्र में आ जाते हैं. इसके अलावा अलग-अलग तरह के सांप के निकने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. प्रदेश के सतना जिले में एक ऐसे ही वाकये को कैमरे में कैद किया गया है. इस वीडियो में विशालकाय अजगर को मोटे-ताजे बकरे को निगलते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, सतना जिले के रामनगर क्षेत्र के खारा गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर को एक जिंदा बकरे को निगलते हुए देखा जा सकता है. विशाल अजगर ने पहले बकरे को अपने लपेटे में लिया फिर उसका शिकार किया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन इस सबसे बेपरवाह अजगर बकरे को धीरे-धीरे कर निगलता रहा. अजग ने लोगों का परवाह किए बिना अपने शिकार को अपने मजबूत गिरफ्त में लेकर उसका शिकार करता रहा. इससे ग्रामीण दहशत में आ गए. बता दें कि अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी खौफनाक घटना 
1687937962 14 32 0918500655
इससे पहले प्रदेश के राजगढ़ जिले में भी अप्रैल में एक ऐसा ही दृश्‍य सामने आया था. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जालपा माता मंदिर की पहाड़ों के समीप स्थित नाले में लगभग 15 से 20 फिट लंबे अजगर ने बकरी को अपना शिकार बना लिया था. शाम को रोजाना की तरह से अपनी बकरी चराने के लिए गुजर रहे एक राहगीर की नजर अजगर पर पड़ी थी, इस दौरान अजगर को बकरी को अपना निशाना बना रहा है. राहगीर ने बकरी को छुड़ाने का प्रयास किया था, लेकिन तब तक बकरी मर चुकी थी.
‘अजगर बाबा’ भी मशहूर
1687937988 ajgar
सागर के स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ महीने पहले लोगों ने 40 फीट से अधिक लंबा अजगर देखा था. बताते हैं कि इसने आसपास के क्षेत्र में कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. भक्त हरसिद्धि माता की पूजा करने के लिए बाघराज मंदिर जाते हैं, लेकिन गुफा के अंदर अजगर बाबा को देखे जाने के बाद उन्होंने उन्हें प्रार्थना करते हुए भी देखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।