आप में से कई लोगो ने फ्लाइट में तो सफर किया ही होगा हेना? लेकिन क्या कभी आपने सोचा हैं की अंदर आप जितनी सुरक्षा के साथ बैठे हैं वही बहार की दुनिया में कितनी उथल पुथल मची हो सकती हैं। ज़रा सोचिये उड़ते प्लेन में अगर कोई विशाल पक्षी आकर टकरा जाए तो क्या होगा? आप सोच रहे होंगे कि चारों ओर अफरा-तफरी मच जाएगी।
आपातकालीन स्थिति में प्लेन को उतारना पड़ेगा। और हो सकता है कि प्लेन क्रैश भी हो जाए। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। पायलट ने समझदारी दिखाई और प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग कराई। इसकी वजह से पायलट की जमकर तारीफ हो रही है। उन्हें रियल हीरो बताया जा रहा है।
मामला इक्वाडोर के लॉस रिओस प्रांत का है। स्क्वाड्रन लीडर एरियल वालियंटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने खुद रिकॉर्ड किया है। इसमें आप देख सकते हैं जब पायलट प्लेन को उड़ा रहे थे तभी एक विशाल पक्षी आकर टकरा जाता है। विंडशील्ड को तोड़ते हुए वह अंदर कॉकपिट में घुस जाता है। हादसा इतना भयानक था कि पक्षी के कई टुकड़े हो गए। उसका खून पायलट के शरीर पर आकर गिरा और वह खून से लथपथ हो गए लेकिन कूल रहे।
खून में हो चुके लथपथ लेकिन नहीं खोने दिया खुद से नियंत्रण
PILOT in Ecuador shares shocking video of bird that came through his windscreen. somehow he keeps his cool after enormous bird smashes through windscreen into his cockpit.
Luckily the rest of the exercise went to plan and the aircraft maintained its stability throughout.#pilot pic.twitter.com/MLJmfR7ENH— WORLD MONITOR (@ZeusKingOfTwitt) June 15, 2023
वीडियो फुटेज में पक्षी के अवशेष और उसके विशाल पंजे पायलट के ऊपर लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। पायलट के पूरे चेहरे और वर्दी पर खून के धब्बे हैं। इसके बावजूद उन्होंने बिना रुके विमान को चलाना जारी रखा। क्योंकि उन्हें पता था कि प्लेन को बीच में नहीं रोक सकते थे। सौभाग्य से सबकुछ योजना के हिसाब से हुआ। पायलट ने पूरे समय संतुलन बनाए रखा, बिना थके विमान को चलाते रहे। हादसा किस पक्षी से हुआ, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई, लेकिन कुछ एक्सपर्ट का अनुमान है कि यह एंडियन कोंडोर था, जिसके पंख 10 फीट तक फैल सकते हैं।