अब सामने आई लोकसभा चुनाव 2019 की सबसे मजेदार तस्वीर ,देखें आप भी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब सामने आई लोकसभा चुनाव 2019 की सबसे मजेदार तस्वीर ,देखें आप भी

हाल ही में देश में लोकसभा 2019 का चुनावी मौसम चल रहा है। अक्सर लोगों में मतभेद होते

हाल ही में देश में लोकसभा 2019 का चुनावी मौसम चल रहा है। अक्सर लोगों में मतभेद होते ही रहते हैं। आपने दोस्तों में भी मतभेत होते देखे होंगे। लेकिन कभी लड़ते नहीं हैं रहता केवल प्यार है। आज हम आपको केरल की फोटो दिखाने वाले हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई है। जी हां केरल की इस फोटो में एक कार में कई सारे दोस्त हैं। मजे की बात सभी दोस्तों के हाथ में अलग-अलग पार्टी का झंडा है। फोटो देखकर भी मुंह से निकलता है कि भाई ये फोटो लोकसभा चुनाव 2019 की सबसे बेस्ट फोटो है।

57530924 2349507901945439 9123288548554833920 n

वॉल्तेयर याद आ गया

ऐसा हो सकता है कि शायद मैं आपके विचारों से सहमत न भी हो पाऊं लेकिन फिर भी विचार प्रकट करने के आपके अधिकारों की रक्षा करूंगा। यह विचार वाल्तेयर नाम के दार्शनिक का है और ये इस फोटो पर बिल्कुल सही बैठता है। फोटो  Voice Of South India नाम के फेसबुक पेज से शेयर करी गई है। कैप्शन भी बड़ा ही गजब का है,यह सिर्फ केरल में ही हो सकता है कि अलग-अलग राजनीतिक पार्टी की वजह से दोस्त ना खोएं। इस वायरल तस्वीर में एक व्यक्ति ने हाथ में बीजेपी का झंडा लिया हुआ है तो वहीं दूसरे व्यक्ति के पास कांग्रेस और एक के पास सीपीआई का झंडा पकड़े हुए है। तीनों ही पार्टियों की अलग-अलग विचारधारा है लेकिन दोस्ती यारी में इसका भला कहां कोई फर्क पड़ता है।

Untitled 4 19

केरल रॉक्स

Screenshot 1 51
इस फोटो को लेकर सोशल मीडियापर लोगों की काफी सकारत्मक प्रतिक्रिया आ रही है।

नहीं मिलता ऐसा देखने को

Screenshot 2 37
ब्रो दोस्ती पहले है

Screenshot 3 30
यह फोटो देती है सीख

Screenshot 4 28

आज के दौर में जहां लोग अलग-अलग कई विचारों को नहीं झेल पर रहें हैं वहीं यह फोटो एक संदेश देती हैं कि दोस्ती पहले है और बाकी सारी चीजें बाद में हैं। लोगों को एक-दूसरे के प्रति प्यार करना सीखना होगा। विचारधारा अपनी जगह है लेकिन दोस्ती का अलग मुकाम है जिसकी आन दोस्तों के हाथों में होती है कि आखिर वो कैसे बचाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।