निद्रालोक से पंहुचा सीधा यमलोक ये व्यक्ति, चलती बस में सोना पड़ गया भरी, देखे वीडियो! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निद्रालोक से पंहुचा सीधा यमलोक ये व्यक्ति, चलती बस में सोना पड़ गया भरी, देखे वीडियो!

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साँझा किया गया जिसे देख आपकी रूह काँप उठेगी ये

आपने हमेशा सुना होगा कि अगर कभी भी किसी लम्बे रुट पर जाओ तो कभी ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर मत सो। नहीं तो आपको देख ड्राइवर की भी आँख लगने की आशंका होती हैं जिससे आपकी भरी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं. ये अक्सर खतरनाक एक्सीडेंट को न्योता देता है. इस वजह से कार या बस में ड्राइवर की सीट के बगल में वही बैठता है, जिसे नींद ना आए. इसके अलावा गाड़ी के दरवाजे के बगल की सीट भी काफी खतरनाक होती है. बसों में इस सीट पर आमतौर पर खलासी बैठते हैं. अगर इस सीट पर बैठे हुए किसी को नींद आ गई, तो बड़ा एक्सीडेंट भी हो सकता है.
1689401946 the perfect navigator
ऐसे ही एक एक्सीडेंट का वीडियो बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, लोग शॉक रह गए. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बस के दरवाजे के पास ही सो गया. लेकिन उसे क्या पता था कि ये उसकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती साबित होगा. शख्स की आंख लग गई. इस दौरान उसके बॉडी का बैलेंस बिगड़ गया और वो चलती बस के दरवाजे से नीचे गिर गया. ये पूरा हादसा बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
सावधानी हटी दुर्घटना घटी

ये हादसा चलती बस के केबिन का है. आमतौर पर लोग केबिन में बैठकर बस में सफर करना काफी पसंद करते हैं. दरवाजे के पास मिली सीट में इंसान आराम से ट्रेवल करता है. ये बिलकुल सेपरेट होता है. ड्राइवर के पास ही मिली सीट लोगों को आरामदायक लगती है. एल्कीन इस सीट पर बैठना काफी रिस्की भी होता है. अब इस वीडियो को देखने के आबाद आपको समझ आ जाएगा कि केबिन सीट रिस्की क्यों होती है. इस वीडियो में एक शख्स आराम से केबिन सीट पर बैठे हुए सो गया. लेकिन नींद लगते ही उसके साथ ऐसा हादसा हो गया कि उसे यमराज के दर्शन हो गए.
जा गिरा दरवाजे के नीचे
1689401986 screenshot 9
झपकी लगने के बाद शख्स का बैलेंस बिगड़ गया. वो चलती बस से सीधे नीचे जा गिरा. दरअसल, बस का दरवाजा खुला था. शख्स को नींद आ गई और वो अपने किनारे की तरफ झुक गया. बस की स्पीड काफी तेज थी. देखते ही देखते शख्स दरवाजे के बाहर जा गिरा. इस शॉकिंग वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जहां अभी तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इसे लापरवाही बताया. वहीं कई ने लिखा कि यही कारण है कि वो केबिन सीट प्रेफर नहीं करते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।