रिटायर होते ही मौज-मस्ती में लींन हो गया ये शख्स, कहा-बच्‍चों को फूटी कौड़ी नहीं दूंगा, खुद कमा लें! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिटायर होते ही मौज-मस्ती में लींन हो गया ये शख्स, कहा-बच्‍चों को फूटी कौड़ी नहीं दूंगा, खुद कमा लें!

हर माँ बाप इतना पैसा कामना चाहते हैं की अपने बच्चे को वह हर ऐशो आराम से बड़ा

हर माँ-बाप की ये पहली इच्छा होती हैं की वह ज़िन्दगी में इतनी तरक्की करे इतने पैसे कमाए के अपने बच्चो को हर एक वो चीज़ दे सके जो वह चाहते और जो उनकी परवरिश के लिए ज़रूरी भी हैं। कई बार लोग रिटायरमेंट के बाद भी नौकरी करना चाहते हैं. दुकानों पर काम करते हैं. 
1687675975 355853019 6020964598015896 5222903213878333246 n
कोई बिजनेस शुरू कर देते हैं ताकि बच्‍चों को कोई दिक्‍कत महसूस न हो. लेकिन एक शख्‍स रिटायर होते ही ऐश करने निकल गया.वह बच्‍चों को एक कौड़ी भी नहीं देना चाहता. उसकी बातें सुनकर लोग दंग हैं. लेकिन कई लोगों को यह मजेदार आइड‍िया लग रहा.
1687675992 355230188 279959807871369 3053691456081708590 n
हर‍ियाणा के रहने वाले धर्मवीर नाम के इस शख्‍स ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो पोस्‍ट किया है. इसमें वह एक पूल में नहाते नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने कहा, रिटायरमेंट के बाद मैं ऐसी ही जिंदगी की कल्‍पना कर रहा था. मेरे बच्‍चों को लग रहा था कि मैं उनके लिए पैसा छोड़कर जाऊंगा, पर मैं उन्‍हें एक कौड़ी नहीं दूंगा. क्‍यों खुद नहीं कमा सकते. मैंने ठेका ले रखा है. स्‍वाद लूंगा अपने पैसे का. वीडियो देखते ही देखते वायरल गया.
7 लाख से भी ज़्यादा मिल चुके हैं लाइक्स 

धर्मवीर के इंस्‍टाग्राम पर 41 हजार फॉलोअर्स हैं. वह इंस्‍टाग्राम पर ऐसे वीडियोज डालते रहते हैं और काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पेज पर कई वीडियोज हैं. यह वीडियो भी इतना पॉपुलर हुआ कि अब तक 7 लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं. तमाम लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, वैसे यह आइड‍िया मजेदार है. पढ़ा लिखाकर बड़ा कर दिया, अब कमाओ. पिता के पैसों पर कब तक चलेगा. लेकिन बहुत सारे लोगों को उनकी बात पसंद नहीं आई. कई लोगों ने पूछ डाला,जब ठेका नहीं लेना तो पैदा ही क्‍यों किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।