आपने आज से पहले कई हादसे कई आत्महत्याओं के केस सुने और देखे भी होंगे. हादसे कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं. इस वजह से लोगों को संभल-संभलकर रहना चाहिए. पर कई बार ज्यादा संभलने से भी हादसे घट जाते हैं और उसमें सिर्फ किस्मत का ही खेल होता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ऊंची इमारत से गिर रहा है. उसके साथ जो ये हादसा होता है, उसे देखकर आपको डर लग जाएगा और आप शायद ऊंची बिल्डिंग्स (Man fall from building viral video) में भी जाने से डरेंगे.
ट्विटर अकाउंट @1secB4disaster पर अक्सर अजबगजब वीडियोज (Weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स इमारत (Man falling from apartment building) से नीचे गिरता नजर आ रहा है. ये एक वायरल वीडियो है, इसलिए न्यूज18 हिन्दी इसके सच होने का दावा नहीं करता है. आजकल सोशल मीडिया पर फेक वीडियोज काफी वायरल होते रहते हैं, ऐसे में ये दावे से नहीं कहा जाता कि ये सही है या नहीं, पर वीडियो बेहद खतरनाक और डरावना है.
इतने ऊँचे अपार्टमेंट से गिरा ये शख्स
— 1 second before disaster (@1secB4disaster) June 23, 2023
वायरल वीडियो में एक ऊंची इमारत नजर आ रही है. ये एक अपार्टमेंट लग रहा है जिसमें कई फ्लोर हैं. वीडियो को पहले काफी दूर से बनाया जा रहा है, पर जब उसे जूम किया जाता है तो एक बालकनी पर हलचल होती दिखाई देती है. एक शख्स अचानक बालकनी पर खड़ा दिखाई देता है. देखते ही देखते वो बालकनी से नीचे कूदता है और रेलिंग से लटक जाता है. इसके बाद अचानक उसका हाथ रेलिंग से छूट जाता है और वो सीधे इमारत से नीचे गिर जाता है. वो बहुत स्पीड में नीचे गिरता है, पर पता नहीं चल रहा है कि वो कहां गिरा. एक बात तो तय है कि इतनी ऊंचाई से गिरने पर उसकी मौत हो गई होगी.
वीडियो हो रहा हैं तेज़ी से वायरल
इस वीडियो को 27 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने पूछा, क्या वो बच पाया या नहीं. एक ने सवाल किया कि आखिर कैमरामैन को कैसे पता चला कि वो गिरने वाला है. एक शख्स ने मजाक में कहा कि ये मैं ही हूं, मुझे बस थोड़ी सी चोटें लगी हैं. एक शख्स ने पूछा कि ये वीडियो कहां का है, तो उसने कहा कि ये जर्मनी का वीडियो है. एक शख्स ने कहा कि वो एक किडनैपर था जिसने एक महिला को किडनैप कर लिया था. एक ने कहा कि ये रूस का नॉर्मल दिन होता है.