कटहल तोड़ने पेड़ पर चढ़े इस व्यक्ति ने नहीं दिया ध्यान, नागराज के अंगो में फसा ली अपनी टांग! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कटहल तोड़ने पेड़ पर चढ़े इस व्यक्ति ने नहीं दिया ध्यान, नागराज के अंगो में फसा ली अपनी टांग!

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो साँझा किया गया हैं जिससे हमें एक मैसेज तो ज़रूर ही

कई बार इंसान कुछ ऐसा कर बैठता हैं जिसका पछतावा उसे बाद में होता हैं. ऐसा ही कुछ आज हम आपको दिखाएंगे कि जल्द बाज़ी का हशर कितना बुरा हो सकता हैं. सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपने पैर पर इस बार कुल्हाड़ी नहीं, बल्कि सांप मार लिया हैं। जी हां, इस शख्स को कटहल के पेड़ पर चढ़ना बहुत महंगा पड़ गया. शख्स बड़े-बड़े कटहल देख कर उसे तोड़ने पेड़ पर चढ़ तो गया लेकिन वहां इनकी हिफाजत के लिए सांप पहरा दे रहे थे और शायद बस इन्ही के चढ़ने का इंतज़ार देख रहे थे। 
1689658036 kathal
वायरल होते इस वीडियो में एक शख्स पेड़ पर चढ़कर कटहल तोड़ता नजर तो आ रहा हैं लेकिन अचानक उसे अपने पैरों में कुछ सुरसुराहट महसूस होती हैं।और जब उसने नीचे देखा तो पाया कि उसके पैर में सांप लिपटा हुआ था जिसे जिसे देख वह हक्का-बक्का रह गया। उसे देखते ही शख्स की सिट्टीपिटी गुम हो गई और वह डर के मारे व्ही कांपने लगा। डर के मारे उसकी ऐसी हालत हुई कि आंखों से आंसू छलक उठे। बस तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जबसे इस वीडियो लाइक मिल रहे हैं।
डर से रहा था पैर सिकुड़ 

वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स के पैरों में सांप लटका नजर आया। उसने काफी जोर से शख्स के पैर को जकड़ लिया था. शख्स के हाथ में एक टूटा हुआ कटहल भी नजर आया. सांप जबतक उसके पैर को जकड़ता, उसने एक कटहल तोड़ लिया था। सांप पर नजर पड़ते ही उसने कटहल नीचे फेंका और डर से कांपने लगा, शख्स के पैर के पास भी कई कटहल लगे हुए नजर आए।
लोगो ने लिए कमेंटबॉक्स में मज़े 
1689658082 screenshot 1
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया. इसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। अभी तक इसपर लाखों व्यूज आ गए हैं। कमेंट बॉक्स पढ़ने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। एक यूजर ने लिखा कि अब ये शख्स कभी कटहल नहीं खाएगा। वहीं एक ने लिखा कि ये पक्का कटहल चुरा रहा था, इसी की सजा मिली है। वहीं कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में जय नागराज भी लिख डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।