इंसानियत के नाम पर धब्बा बना ये शख्स, मुर्दाघर से मरी हुई लाशो के चुराता था अंग, सामने आया चौंकाने वाला सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंसानियत के नाम पर धब्बा बना ये शख्स, मुर्दाघर से मरी हुई लाशो के चुराता था अंग, सामने आया चौंकाने वाला सच

हार्वर्ड जैसे फेमस मेडिकल स्कूल में जहा लोग अपने बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए भेजते हैं वहा

पैसा कमाना आज के समय में कितना ज़रूरी हैं ये बात हर कोई जनता हैं लेकिन इसके लिए मेहनत ज़रूरी हैं जुर्म नहीं लेकिन आज के समय में लोग पैसे के इस कदर लालची होते जा रहे हैं कि वह हर सीमा लांघने के लिए तैयार हैं। बस सारा मतलब हैं कि किसी तरह से पैसा आ जाये। और हद तो वहां होती हैं जब इंसान की लालसा उसे एक जानवर बना डालती हैं। 
1686901314 harvardmedicalschool ap 0203
फिर वो सही-गलत के बीच फैसला नहीं कर पाता। अक्सर इंसान इतना नीचे गिर जाता है कि उसके बाद वो सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचता है, दूसरों की भावनाओं की उसे कद्र ही नहीं रहती। इन दिनों अमेरिका का एक व्यक्ति (human parts sold on facebook) अपने बुरे कर्मों की वजह से चर्चा में है जिसके लालच ने उससे ऐसा काम करवा दिया कि अब उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है।
1686901305 95778
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार हार्वर्ड जैसे फेमस मेडिकल स्कूल (Harvard Medical School) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मेडिकल स्कूल के मुर्दा घर का मैनेजर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि वो लाशों के साथ भी व्यापार कर रहा था। 55 साल का सेड्रिक लॉज (Cedric Lodge) हार्वर्ड एनाटॉमिकल गिफ्ट प्रोग्राम के तहत बनाए गए मुर्दा घर का काफी वक्त से मैनेजर था। उसपर आरोप है कि विज्ञान की शोध क लिए कॉलेज में दान की गई इंसानीं लाशों और शरीर को वो पैसों के लिए बेच देता था।
सिर्फ एक नहीं कई लोगो ने की थी ये साजिश 
पर सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि वो इन अंगों को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बेचा करता था। सेड्रिक, सिर, दिमाग, चमड़ी और हड्डी जैस अंगों को अपने शहर, गॉफस्टाउन, न्यू हैमशायर (Goffstown, New Hampshire) ले जाया करता था और फिर वहां से उन्हें फेसबुक पर बेचता था। इस जुर्म में लॉज अकेला नहीं था। कोर्ट में सेड्रिक के अलावा उसकी 63 साल की पत्नी डेनिस, सालेम की रहने वाली 44 साल की एक महिला कट्रीना मैकलीन, 46 वर्षीय वेस्ट लॉन का जोशुआ टेलर और ईस्ट बेथल का 52 वर्षीय मैथ्यू लैंपी का भी नाम अपराधियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
चल रहा था पूरा रैकेट
1686901336 230614 harvard medical school ew 336p 59278c 1245cb382c32841b81632553da4fd7290fb87672
ये सारे लोग मिलकर रैकेट चला रहे थे. इनमें से सेड्रिक अंगों को चुराता था, फिर दूसरा साथी उसे तीसरे तक पहुंचाता था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन लोगों ने इंसानी चमड़ी से बैग बनाए, सिर का प्रयोग किया और फिर उसे फेसबुक के जरिए बेचा। वो लोग इस तरह ब्लैक मार्केट में इंसानी शरीर से बने सामान बेचा करते थे। ये रैकेट 2018 से 2022 तक चलता रहा। इस दौरान उन्होंने 80 लाख रुपये से ज्यादा का लेन देन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।