मंदिर जहा हर इंसान भगवन की पूजा-अर्चना करने पहुँचता हैं और अपने मन माफिक वर मांगने भी यहां तक की कुछ मंदिर तो इतने पौराणिक हैं कि उनकी मान्यता सालो-साल से चलती आ रही हैं।
लेकिन इस बार हाल ही में एक ऐसा गांव लोगों की नजर के सामने आया जो पिछले सौ सालों से गायब था। इस गांव को जंगल ने अपने गिरफ्त में ले लिया था। आज तक जिसने भी इस गांव को देखा था, उसकी जान नहीं बची थी। यानी इस गांव के बारे में लोगों ने सिर्फ कहानियों में सुना था।
लोगों का कहना है कि उनके दादा-परदादा इस गांव के बारे में कहानियां सुनाया करते थे लेकिन असलियत में इस गांव से कोई रू-बारू नहीं हो सका।लेकिन उन्हें ये बात नहीं पता थी कि ये गांव सच में है। सुनी हुई कथाओ में बताया जाता है कि सौ साल पहले इस गांव में कई वर्कर्स रहते थे। ये सभी माइनिंग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे, लेकिन जब माइनिंग इंडस्ट्री बंद हो गई, तो उन्होंने इस जगह को छोड़ दिया। धीरे-धीरे इस जगह को पेड़-पौधों ने ढंकते हुई अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूरा गांव लोगों की नजर से दूर हो गया और कहानियो में तप्दील।
यूके के वेल्स के नटले वैली में बसा है तालीसरन गांव। ये गांव सौ सालों से लोगों की नजर से दूर था। अब जाकर एक बार फिर ये सामने आया, यहां कई मकान के बीच से ही बड़े-बड़े पेड़ उग आए हैं। साथ ही स्टीम इंजन भी मिले जो अब जंग की वजह से खराब हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर इस गांव की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस गांव से एक मंदिर भी मिला है. ये मंदिर कंबोडिया के अंगकोर वट से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। वाइल्ड गाइड वेल्स के लेखक डेनियल स्टार्ट के मुताबिक़, इस जगह में बस अब बबून नहीं रहते, पहले ये जगह रहती थी।
कभी ये गांव माइनिंग इंडस्ट्री के कारण रोशन रहता था. लेकिन अब यहां सिर्फ जंग लगे मशीन ही बचे हैं। उस समय पानी खींचने के लिए वॉटर व्हील्स की जगह एक स्टीम इंजन को लाया गया था. ताकि मजदूरों पर ज्यादा भार ना पड़े।
सौ साल के बाद इस गांव को जंगल ने अपने कब्जे में ले लिया है. लेकिन इसके मिलने के बाद कई लोगों को ये चिंता है कि जल्द ही इस जगह पर टूरिस्ट्स की भीड़ लग जाएगी. इससे ये जगह अपनी खासियत को खो देगी।
ये गांव वेल्स की घाटियों में काफी अंदर छिपा हुआ था। इसके बाहर आज भी काफी लोग रहते हैं। लेकिन इस प्राचीन गांव के बारे में सिर्फ किस्से-कहानियां ही बची थी। भले ही ये गांव लोगों की नजर से दूर था लेकिन आज इसकी खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक हैं। कई लोग अब इसकी खूबसूरती देखने आ रहे है।
इस जगह पर आने के बाद ऐसा अहसास होगा जैसे समय कहीं रुक गया है। हर कुछ सौ साल पहले की नजर आएगी। इसमें लाल फोन बॉक्स भी शामिल है।