सौ साल से गायब था ये रहस्मय मंदिर, जंगल के बीचों बीच मिला इस हाल में, यहां तक की कोई भी देखने वाला नहीं बचा ज़िंदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सौ साल से गायब था ये रहस्मय मंदिर, जंगल के बीचों बीच मिला इस हाल में, यहां तक की कोई भी देखने वाला नहीं बचा ज़िंदा

आपने यूँ तो आज से पहले कई मंदिरो और गांव के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम

मंदिर जहा हर इंसान भगवन की पूजा-अर्चना करने पहुँचता हैं और अपने मन माफिक वर मांगने भी यहां तक की कुछ मंदिर तो इतने पौराणिक हैं कि उनकी मान्यता सालो-साल से चलती आ रही हैं। 
लेकिन इस बार हाल ही में एक ऐसा गांव लोगों की नजर के सामने आया जो पिछले सौ सालों से गायब था। इस गांव को जंगल ने अपने गिरफ्त में ले लिया था। आज तक जिसने भी इस गांव को देखा था, उसकी जान नहीं बची थी। यानी इस गांव के बारे में लोगों ने सिर्फ कहानियों में सुना था। 
1685511824 1 talysarn (1)
लोगों का कहना है कि उनके दादा-परदादा इस गांव के बारे में कहानियां सुनाया करते थे लेकिन असलियत में इस गांव से कोई रू-बारू नहीं हो सका।लेकिन उन्हें ये बात नहीं पता थी कि ये गांव सच में है। सुनी हुई कथाओ में बताया जाता है कि सौ साल पहले इस गांव में कई वर्कर्स रहते थे। ये सभी माइनिंग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे, लेकिन जब माइनिंग इंडस्ट्री बंद हो गई, तो उन्होंने इस जगह को छोड़ दिया। धीरे-धीरे इस जगह को पेड़-पौधों ने ढंकते हुई अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूरा गांव लोगों की नजर से दूर हो गया और कहानियो में तप्दील। 
1685511832 0 talysarn hall reclaimed by nature abandoned building at dorothea quarry snowdonia wales
यूके के वेल्स के नटले वैली में बसा है तालीसरन गांव। ये गांव सौ सालों से लोगों की नजर से दूर था। अब जाकर एक बार फिर ये सामने आया, यहां कई मकान के बीच से ही बड़े-बड़े पेड़ उग आए हैं। साथ ही स्टीम इंजन भी मिले जो अब जंग की वजह से खराब हो गए हैं। 
1685511838 1 talysarn
सोशल मीडिया पर इस गांव की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस गांव से एक मंदिर भी मिला है. ये मंदिर कंबोडिया के अंगकोर वट से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। वाइल्ड गाइड वेल्स के लेखक डेनियल स्टार्ट के मुताबिक़, इस जगह में बस अब बबून नहीं रहते, पहले ये जगह रहती थी।
1685511846 0 abandoned quarry building
कभी ये गांव माइनिंग इंडस्ट्री के कारण रोशन रहता था. लेकिन अब यहां सिर्फ जंग लगे मशीन ही बचे हैं। उस समय पानी खींचने के लिए वॉटर व्हील्स की जगह एक स्टीम इंजन को लाया गया था. ताकि मजदूरों पर ज्यादा भार ना पड़े। 
1685511855 0 residents celebrate as footpaths confirmed at rights of way
सौ साल के बाद इस गांव को जंगल ने अपने कब्जे में ले लिया है. लेकिन इसके मिलने के बाद कई लोगों को ये चिंता है कि जल्द ही इस जगह पर टूरिस्ट्स की भीड़ लग जाएगी. इससे ये जगह अपनी खासियत को खो देगी। 
1685511862 0 talysarn
ये गांव वेल्स की घाटियों में काफी अंदर छिपा हुआ था। इसके बाहर आज भी काफी लोग रहते हैं। लेकिन इस प्राचीन गांव के बारे में सिर्फ किस्से-कहानियां ही बची थी। भले ही ये गांव लोगों की नजर से दूर था लेकिन आज इसकी खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक हैं। कई लोग अब इसकी खूबसूरती देखने आ रहे है। 
1685511867 0 rusting steam engine boiler
इस जगह पर आने के बाद ऐसा अहसास होगा जैसे समय कहीं रुक गया है। हर कुछ सौ साल पहले की नजर आएगी। इसमें लाल फोन बॉक्स भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।