भूल से भी नए साल में न करें ये 3 गलतियां,क्योंकि इन गलत कामों की वजह से होती है धन-हानि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूल से भी नए साल में न करें ये 3 गलतियां,क्योंकि इन गलत कामों की वजह से होती है धन-हानि

नया साल 2020 का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। नए साल के मौके पर हर

नया साल 2020 का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। नए साल के मौके पर हर व्यक्ति की यह दिल से ख्वाहिश होगी कि आने वाला साल हर दृष्टि से उसके लिए बेहतर हो। सबसे पहले तो जीवन में आर्थिक मजबूती का बेहतर होना बेहद जरूरी है। महंगाई के इस दौर में हर किसी को यह उम्मीद होती है कि उसके पास धन की कभी किल्लत न रहे। 
लेकिन बहुत बार ऐसा होता है जब इंसान कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है। तो आइए आज हम आपको 3 गलतियां बताने वाले हैं जिनकी वजह से धन हानि होती है। तो आप इस बार नए साल पर यह संकल्प लें कि आप इन गलतियों को करने से हमेशा बचेंगे। जिससे आपको कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा।  
1.नहीं बुझाएं पूजा का दीपक
नए साल से नियमित रूप से सुबह और शाम पूजा घर में भगवान के समक्ष दीया जलाएं,लेकिन ध्यान रहे जलते हुए दीपक को कभी भी फूंक मारकर न बुझाएं। जिन भी घरों में दीए को फूंक मारकर बुझाया जाता है उस घर में देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है साथ ही घर के हमेशा आर्थिक समस्याएं बनी रहती है। यदि आप भी इस तरह की गलती करते हैं तो अब नए साल से इस तरह की गलती करना छोड़ दें। 
1577533861 bel patra 1571831578
2.जरूर करें पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक जिन घरों में पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध नहीं किया जाता है। वहां मां लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं। यदि आप भी पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म नहीं करते तो नए साल से यह संकल्प लें कि आने वाली पितृपक्ष में आप पितरों का श्राद्ध कर्म अवश्य करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पितरों का श्राद्ध कर्म करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
1577533839 pitru paksha
3.रोजाना जरूर करें पूजा-पाठ
जिन घरों में नित्य पूजा पाठ नहीं होता है उस घर से मां लक्ष्मी दूरी बनाए रहती हैं। साथ ही ऐसे घरों में हमेशा दरिद्रता बनी रहती है। 
1577533792 deepak 1
अगर आप भी इस तरह की गलती करते हैं तो आने वाले साल से आप अपनी इस आदत को बदल लें और नित्य पूजा पाठ का नियम बना लें। पूजा पाठ करने से आपकी हर तरह की परेशानियां का निवारण होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।