अंतरिक्ष में साक्षात कुबेर का खजाना बनकर आया हैं ये उल्कापिंड, अक्टूबर तक मिशन किया जायेगा लांच! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतरिक्ष में साक्षात कुबेर का खजाना बनकर आया हैं ये उल्कापिंड, अक्टूबर तक मिशन किया जायेगा लांच!

NASA ने एक ऐसे मिशन पर काम छेड़ दिया हैं जिसे अगर पूरा कर दिया गया तो धरती

धरती पर रहने वालो के लिए कुदरत ने आज भी इतना खजाना छोड़ रखा हैं कि इंसान का पूरा जीवन बीत सके लेकिन फिर भी धरती पर रहने वालो के रोने नहीं खत्म होते हैं उनका कहना तो हमेशा यही होता हैं कि कैसे भगवान हमें ये भी दे दो ये भी दे दो। लेकिन हम धीरे-धीरे उसे अपने हिसाब से बदलते-बदलते बर्बाद करते जा रहे हैं। बिना इस डर के की जिस दिन धरती अपने प्रकोप पर आ गई उस दिन सब कुछ तबाह कर के डाल देगी। 
1690090104 things never knew astronomy e454e5d
लेकिन आज भी बहुत से लोगों क लिविंग स्टैंडर्ड काफी नीचे है। तो ज़रा अब सोचिए अगर कुछ ऐसा हो जाए कि धरती पर कोई गरीब बचे ही नहीं तो कितना अच्छा हो! वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक ऐसी ही चीज़ ढूंढ निकाली है, जो साक्षात कुबेर का खज़ाना है और इससे शायद इंसान को थोड़ी ही सही लेकिन कुछ तो संतुष्टि प्राप्त हो ही जाएगी। 
1690090136 whatsapp image 2022 02 10 at 2.06.00 pm 1
अब बात करे डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक तो, अंतरिक्ष में मार्स और जुपिटर ग्रहों के बीच में एक ऐसा उल्कापिंड मौजूद है, जो बेहद ही कीमती है और इंसान की सोच से तो एकदम ही परे हैं। वैसे तो उल्का पिंड का एक टुकड़ा भी कीमती हो जाता है लेकिन ये एस्टेरॉयड वाकई किसी कीमती खनिजों से भरा हुआ है। और साथ ही साइंटिस्ट्स का अंदाज़ा तो ये भी कहता है कि अगर इसकी कीमती चीज़ें किसी तरह से धरती तक आ जाएं, तो हर आदमी करोड़पति बन सकता है। तो ज़रा सोचिये धरती के लिए ये कितना बडा खजाना साबित होगा। 
कुबेर का खज़ाना हैं ये उल्कापिंड 
1690090176 imagesspitzer20121101pia16212 640
साथ ही माना  जा रहा है कि इस उल्कापिंड को आयरन, निकेल और सोने जैसी महंगी धातुओं ने ढका गया है और इसकी कीमत अगर धरती के हिसाब से लगाई जाए तो ये 10 हज़ार क्विंटिलियन अमेरिकन डॉलर में आएगी। साथ ही अब बात करे LadBible की रिपोर्ट के मुताबिक तो, $10,000,000,000,000,000,000,000 की वैल्यू वाला ये खज़ाना अगर हाथ लगा तो 8 बिलियन आबादी वाली दुनिया में हर किसी के पास 1 ट्रिलियन पाउंड यानि 1000 अरब से कम कुछ भी नहीं होगा तो सोचिये भगवान् ने क्या छप्पर फाड़ आपको देने का सोचा होगा। हम और आप तो सिर्फ सोच रहे हैं, स्पेस एजेंसी नासा ने इस पर मिशन को लॉन्च करने की तैयारी भी पूरी कर ली है। 
अक्टूबर तक इस मिशन पर निकलेगा NASA 
1690090198 174116main 2006 01777 highres
जी हाँ…! आपने बिलकुल सही सुना नासा ने एक ऐसा स्पेसक्राफ्ट विकसित कर लिया है, जो इस कीमती पत्थर के बारे में पता लगाएगा और इसे धरती वालो के कल्याण में प्रयोग करेगा। वैसे आपको बता दें कि मुफ्त के पैसे मिलने की खुशी में ज्यादा प्लानिंग मत करिएगा क्योंकि ये मिशन इस खज़ाने को लाने के लिए नहीं बल्कि ये जानने के किया जा रहा है कि आखिर इस तरह के प्लानेट कैसे बनते हैं। नासा की वेबसाइट के मुताबिक इस उल्कापिंड की संरचना कुछ अलग ही है, इसमें लोहे के कोर निकले हैं, जो हमारे सोलर सिस्टम के आगे ब्लॉक बना रहा है। साथ ही ये धरती से 2.5 बिलियन मील की दूरी पर है। इस पर जाने का मिशन पूरे 6 साल से भी ज़्यादा का ले सकता है। इसे केनेडी स्पेस सेंटर से 5 अक्टूबर को छोड़ा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।