समुद्र में डूबते आदमी के लिए मसीहा बनकर पंहुचा ये शख्स, गहराई में से निकाला बाहर, लोग बोले- 'हीरो है लड़का!' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समुद्र में डूबते आदमी के लिए मसीहा बनकर पंहुचा ये शख्स, गहराई में से निकाला बाहर, लोग बोले- ‘हीरो है लड़का!’

आज इंसान के पास इतना समय नहीं हैं कि वह किसी दूसरे इंसान की मदद करे ऐसे में

भगवान ने ही इस धरती पर इंसान की सरंचना कि किसी की कैसे तो किसी की कैसे. कई लोगो को भगवान ने काफी परफेक्ट बनाया हैं तो वही कई लोगो में कुछ कमिया भी दी हैं लेकिन भगवान् ने इंसानो को धरती पर इसी मकसद और उम्मीद के साथ भेजा हैं कि इंसान ही इंसान की मदद करेगा. लेकिन आज ऐसा बेहद ही कम देखने को मिलता हैं कि कोई खुद से समय निकालकर किसी दूसरे कि मदद करता हो। लेकिन घबराइए मत आज भी धरती पर से इंसानियत गयी नहीं हैं. 
1689314777 depositphotos 72383737 stock video savior rescuer salvation hand man
इंसान अगर इंसान की मदद ना करे तो इस दुनिया से इंसानियत खत्म हो जाएगी. बेशक आज के वक्त में लगता है कि इंसानियत खत्म हो चुकी है, पर कुछ लोग अभी भी ऐसे मौजूद हैं जो इंसानियत का झंडा थामे चल रहे हैं और उन्हीं की वजह से ये दुनिया कायम है. इस बात का सबूत एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स ने आदमी को डूबने (Man save another from drowning video) से बचाया है. हालांकि, बहुत से लोग इस वीडियो को स्टेज्ड, यानी पहले से तय किया हुआ बता रहे हैं. ऐसे में वीडियो के सच होने का हम दावा नहीं कर रहे हैं.
ट्विटर अकाउंट @DailyLoud पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक व्यक्ति दूसरे (Man save drowning man in sea video) की जान बचाता नजर आ रहा है. बीच पर लोग घूमने फिरने जाते हैं और समुद्र में मस्ती भी करते हैं, नहाते हैं पर कई बार जब वो ज्यादा गहराई में चले जाते हैं तो हादसों का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी एक व्यक्ति के साथ होते दिख रहा है जो गहराई में डूबता दिख रहा है.
डूबते हुए इस व्यक्ति के लिए बना मसीहा 
वीडियो में एक व्यक्ति समुद्र के गहरे पानी में डूबता नजर आ रहा है. अचानक एक शख्स तेजी से बीच की ओर से दौड़ता हुआ पानी में आता है और उस शख्स की तरफ तैरने लगता है. तैरते-तैरते वो उसके पास पहुंच जाता है और उसे पकड़कर बीच की ओर तैरने लगता है. वो धीरे-धीरे उसे बीच की ओर लाता नजर आ रहा है. जो शख्स पानी में डूब रहा है, वो अपने दोनों हाथ उठाकर बाहर आने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 95 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वीडियो नकली लग रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे शख्स डूबने की एक्टिंग कर रहा है. एक ने कहा कि कैमरामैन खुद क्यों नहीं बचाने गया. एक ने कहा कि शख्स हीरो है. एक ने कहा कि डूबते हुए को बाहर निकालने में काफी ऊर्जा लगती है, शख्स ने वाकई बहुत कोशिश की है. एक ने कहा कि शख्स असल जिंदगी का एक्वामैन लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।