सालों-साल से नहीं सोया यह आदमी, 1962 में ली थी आखिरी नींद, सब हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सालों-साल से नहीं सोया यह आदमी, 1962 में ली थी आखिरी नींद, सब हैरान

कोई भी आदमी भी हद से हद 2 दिन 3 या 4 दिन तक सोये बिना रह सकता

दुनिया में जितने भी जीव-जंतु है उन सभी को दिन या रात में सोना होता है नहीं तो वो मर सकते है ज्यादा से ज्यादा कोई भी आदमी भी हद से हद 2 दिन 3 या 4 दिन तक सोये बिना रह सकता है लेकिन आप को कोई बोले कि, मैं पिछले 61 सालों से नहीं सोया तब आपका क्या रिएक्शन रहेगा आप सोच सकते है| आज कल सोशल मीडिया पर एक आदमी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जो दावा कर रहा है कि वो 61 सालों से नहीं सोया है| दावे के मुताबिक वो आखिरी बार 1962 में सोया था| 
1676103807 mature man sleeping in bed royalty free image 1638305708
रिपोर्ट के मुताबिक आदमी का नाम थाई एनजोक बताया गया है ये वियतनाम के रहने वाले है इनका कहना है कि एक रात उन्हें काफी तेज बुखार आया जिसके बाद थाई एनजोक की आँखो की नींद चली गई है| उनकी इस हालात के बारे में डॉक्टरों से पूछा गया तब पता चला कि, वो एक इनसोमनिया नाम की बीमारी से ग्रस्त है| इस बीमारी में लोगों को नींद नहीं आती है और आती भी है तो वो कुछ देर के लिए सोता है| इस से कोई भी इंसान मानसिक और शाररिक तौर पाए काफी कमजोर हो जाता हैं| लेकिन इस केस में मामला काफी अलग बताया गया एनजोक पूरे तरह से स्वस्थ है और उनको कोई भी काम करने में कोई दिक्कत नहीं होती है| 
1676103724 this person has not slept for 61 years you will be shocked to know the reason
80 साल की उम्र में भी काफी अच्छे तरीके से अपने खेत में जाते है और अपना हर काम करते है| एक फेमस Youtuber को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया की जब वो ड्रिंक करते है तब वो मात्र कुछ घंटो के सोते है लेकिन बाद में उनकी नींद गायब हो जाती है वो पेशे से देसी दारू बनाने का काम करते है जिससे वो अपने काम में रात भर लगे ही रहते है| उनको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है इनके बारे में सोशल मीडिया पर खबरें छपती रहती है लेकिन अब वो और ज्यादा वायरल हो रहे है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।