शादी में दूल्हे का सहबाला बनकर शामिल हुआ ये लामा, सूट से लेकर टाई तक सब कुछ पहन लगा स्मार्टी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी में दूल्हे का सहबाला बनकर शामिल हुआ ये लामा, सूट से लेकर टाई तक सब कुछ पहन लगा स्मार्टी!

आपने आजतक कई शादियां अटेंड की होंगी उन शादियों में दूल्हे के साथ सरबाला भी देखा होगा वो

शादी में अक्सर आपने दूल्हे के साथ उसका सरबाला तो देखा ही होगा। अक्सर दूल्हे का सरबाला या तो उसका भांजा बनता हैं या फिर कोई भतीजा हेना? या फिर अगर वो भी ना हो तो दोस्त या फिर परिवार का कोई बच्चा सहबाला बनता है. ये परंपरा भारतीय शादियों में ही नहीं, विदेश की ईसाई शादियों में भी देखने को मिलती है. सहबाले को भी समारोह में बहुत सम्मान मिलता है. पर क्या आपने कभी सहबाले के तौर पर किसी जानवर को शादी में शामिल (Llama attends wedding as guest) होते देखा है? इन दिनों कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें एक शादी में एक जानवर, सहबाला बना नजर आ रहा है.
1688796208 llama wedding
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क (New York, USA) में एक शादी (Llama in wedding viral photo) समारोह हुआ जिसमें कई लोग शामिल हुए पर सबकी नजर एक लामा पर गई. लामा असल में एक अमेरिकी जानवर होता है जो ऊंट (Camel comes at wedding as guest) के परिवार का माना जाता है. ये काफी समझदार जीव होते हैं और उनका ऊन बहुत कोमल होता है. अब ऐसे जीव आपको जंगल में ही देखने को मिलते हैं पर जब ये शादी समारोह में नजर आ जाए तो हैरानी तो होती है.
शादी में सहबाला बनकर शामिल हुआ लामा
1688796239 llama 64a550704a474
रिपोर्ट के अनुसार फोटोग्राफर कैथी क्राफ्ट ने इस शादी की तस्वीरों को खींचा जिसमें लामा को सूट-टाई पहनाकर सहबाला बनाया गया है. अब इस जानवर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहां मौजूद लोगों ने कहा- पहली नजर में लगा कि वो कोई दूल्हे का दोस्त है जो सहबाला बना हुआ है, पर फिर जब उसे गौर से देखा गया तो समझ आया कि वो एक लामा है. एक व्यक्ति ने कहा कि शादियों में कई ऐसे कपल नजर आते हैं जो कुत्ते या बिल्लियों को अपने साथ शामिल करते हैं पर ये पहली बार देखने को मिल रहा है किसी ने लामा को शामिल किया है.
1 घंटे का लेता है 12 हजार रुपये
1688796291 u5u4g llama best man wedding 5
वहां मौजूद लोग लामा के साथ फोटो खिंचवाने लगे और कहा कि उस जानवर की वजह से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. जानकारी के अनुसार लामा को लामा एडवेंचर नाम के एक फर्म से बुक किया गया था. ये कंपनी लामा को शादी में शरीक होने के लिए भेजती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जानवर के मालिक 1 घंटे का 12 हजार रुपये चार्ज करते हैं और तब जानवरों को शादी, बर्थडे पार्टी के लिए भेजते हैं. फेसबुक पर लोग इस जानवर और शादी में जानवर को शरीक करने के आइडिया की तारीफ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।