घर में अगर बुज़ुर्ग हो तो उन्हें अपने पोता-पोती, नाती-नातिन से कितना लगाव होता हैं ये भी हम सभी ने अच्छे से देखा हैं, अपने ग्रैंड चाइल्ड के साथ ग्रैंडपैरेंट्स को अलग तरह की खुशी की अनुभूति होती है उनके साथ वो एक अलग ही उत्साह में रहते हैं. आधे से ज़्यादा टाइम तो वह अपना दुःख-दर्द भी भूल जाते हैं। जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक जाती है. कभी कभी तो ये खुशी ऐसी जुगलबंदी में बदल जाती है, कि देखने वाले वाह वाह करने को मजबूर हो जाते हैं. नन्हें पोते और बुजुर्ग दादा की एक ऐसी ही जोड़ी सोशल मीडिया पर कमाल कर रही है. आप भी इसे जरूर देखिएगा.
ट्विटर अकाउंट @NarendraNeer007 पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक पोता अपने दादा जी की हथेली पर खड़ा होकर जबरदस्त डांस करता दिखा. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हथेली पर खड़ा बच्चा पंजाबी गाना सुनते ही मूड में आ गया और भांगड़े स्टाइल में पैर उठाकर ठुमके लगाए तो वहां मौजूद लोग वाह वाह कर उठे.
दादा की हथेली पर चढकर नाचने लगा पोता
दादा और पोते की जोड़ी मचा रही धमाल…#TrendingNow #Trending #ViralVideos pic.twitter.com/bzHjigqgcL
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 23, 2022
सोशल मीडिया पर दादा पोते की ऐसी जोड़ी वायरल हो गई. जहां उनका डांस देखकर आप दंग रह जाएंगे. पोता दादा की हथेली पर खड़ा है और पंजाबी गाना सुनते ही थिरक उठता है. फिर उस नन्हें बच्चे ने दादा की हथेली पर ही जमकर डांस मूव्स दिखाए. जिसे देखकर देखने वाले भी हैरान रह गए. वीडियो बेहद इंट्रेस्टिंग, शानदार और ज़बरदस्त है. जो हर किसी को बेहद पसंद आएगा ही आएगा. और हां, वीडियो देख आपका मन भी थिरकने को कर सकता है.
हथेली पर बच्चे का बैलेंस, कॉन्फिडेंस देख दंग रह गए लोग
वीडियो में सबसे कमाल और शानदार है उस बच्चे की बहादुरी और बैलेंस, जो उसने हथेली मात्र पर बना लिया है. वहीं दादा जी का कॉन्फिडेन्स भी गजब का है. उन्हें यकीन है कि वो हर हाल में अपने पोते को संभाल लेंगे. उसे गिरने नहीं देंगे. इसीलिए वीडियो का कैप्शन भी कुछ ऐसा ही दिया गया है. वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा- दादा और पोते की जोड़ी मचा रही धमाल… वाकई नन्हें पोते और बुजुर्ग दादा की यह जोड़ी धमाल तो मचा ही रही है वरना हथेली पर नाचने की हिम्मत भला कहां किसकी होती है.