ये लंगूर स्कूल में बच्चों के साथ 12 दिन से कर रहा है पढ़ाई,वायरल हुआ फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये लंगूर स्कूल में बच्चों के साथ 12 दिन से कर रहा है पढ़ाई,वायरल हुआ फोटो

देश के हर एक नागरिक का पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है। लेकिन जानवरों के लिए ऐसा कुछ

देश के हर एक नागरिक का पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है। लेकिन जानवरों के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है। लेकिन आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का नजारा देखकर आप काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे। क्योंकि इस स्कूल में इंसानों के  साथ एक लंगूर भी पढ़ाई करता है। 
1565164409 langur 1

स्कूल में बच्चों के साथ पढ़ाई करता हुआ दिखा लंगूर

ये घटना आंध्र प्रदेश के पीपुली मंडल के वेंगलमपल्ली की बताई जा रही है। पिछले 12 दिनों से जब भी बच्चें अपनी क्लास में पढ़ाई करते हैं तो ये लंगूर उनके साथ क्लास में आकर बैठ जाता है। लेकिन इस दौरान सबसे मजे की बात यह हुई कि ये लंगूर क्लास में आकर कोई बदमाशियां नहीं करता बल्कि टकटकी लगाकर टीचर की हर बात को बड़े ध्यानपूर्वक सुनता है।
1565164422 students
हालांकि शुरूआती दिनों में लंगूर के क्लास में आकर बैठ जाने से बच्चे डरते थे। ऐसे में टीचर जब भी बच्चों को पढ़ाते थे तो वह क्लासरूम का दरवाजा बंद कर दिया करते थे। बावजूद इसके ये लंगूर किसी को बिना कुछ नुकसान पहुंचाए दरवाजे या खिड़की के पास आकर बैठ जाता था और जो भी क्लास में पढ़ाय जाता था उसे काफी ध्यान से सुनने लगता था। 
1565164484 lam3

पहले देखें वीडियो…

लंगूर ने भी पढ़ना शुरू किया 

अब खास बात यह हुई कि क्लास के सभी स्टूडेंट्स और स्कूल के टीचर और स्कूल में मौजूद अन्य लोगों ने भी लंगूर को स्वीरकर कर लिया है। स्कूल के हेडमास्टर एस.अब्दुल लतीफ कहते हैं कि बच्चों ने इस लंगूर को नाम भी दे दिया है। वह उसे लक्ष्मी के नाम से बुलाते हैं। वो पहले दिन से ही बहुत ही अच्छे तरीके से क्लास में आती है और जैसे सभी छात्र स्कूल के नियम-कानून का पालन करते है वैसे ही वह भी रहती है। 
1565164501 lanb
स्कूल के हेडमास्ट कहते हैं कि लक्ष्मी असेंबली प्रेयर में भी रहते हैं और उसके बाद सभी छात्रों के साथ लक्ष्मी भी क्लासरूम में जाती है। वह सारे बच्चों के साथ लंच भी करती है क्लास खत्म हो जाने के बाद उनके साथ खेलती भी है। 
1565164511 monke
स्कूल के टीचर्स का कहना है कि जबसे लक्ष्मी ने स्कूल में आना शुरू कर दिया है तब से बाकी दूसरे स्टूडेंट्स भी रोज आने लगे हैं। उन्हें भी लक्ष्मी के साथ पढऩा और खेलना काफी अच्छा लगता है। वहीं लक्ष्मी भी अन्य लंगूरों की तरह बिल्कुल नहीं है। वो काफी शांत और शालीन स्वभाव की है। 
1565164517 female langur
क्योंकि वह बच्चों के साथ घुल मिलकर कर रहती है अपनी तरह-तरह हरकतों से सबका मनोरंजन भी करती है। लक्ष्मी के इसी व्यवहार के चलते अब स्कूल प्रशासन ने भी उसका ध्यान रखना शुरू कर दिया है। स्कूल की छुट्टी  हो जाने के बाद उसे अंदर ही लॉक कर दिया जाता है ताकि कोई जंगली जानवर उसपर हमला न कर सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।