देश के हर एक नागरिक का पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है। लेकिन जानवरों के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है। लेकिन आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का नजारा देखकर आप काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे। क्योंकि इस स्कूल में इंसानों के साथ एक लंगूर भी पढ़ाई करता है।
स्कूल में बच्चों के साथ पढ़ाई करता हुआ दिखा लंगूर
ये घटना आंध्र प्रदेश के पीपुली मंडल के वेंगलमपल्ली की बताई जा रही है। पिछले 12 दिनों से जब भी बच्चें अपनी क्लास में पढ़ाई करते हैं तो ये लंगूर उनके साथ क्लास में आकर बैठ जाता है। लेकिन इस दौरान सबसे मजे की बात यह हुई कि ये लंगूर क्लास में आकर कोई बदमाशियां नहीं करता बल्कि टकटकी लगाकर टीचर की हर बात को बड़े ध्यानपूर्वक सुनता है।
हालांकि शुरूआती दिनों में लंगूर के क्लास में आकर बैठ जाने से बच्चे डरते थे। ऐसे में टीचर जब भी बच्चों को पढ़ाते थे तो वह क्लासरूम का दरवाजा बंद कर दिया करते थे। बावजूद इसके ये लंगूर किसी को बिना कुछ नुकसान पहुंचाए दरवाजे या खिड़की के पास आकर बैठ जाता था और जो भी क्लास में पढ़ाय जाता था उसे काफी ध्यान से सुनने लगता था।
पहले देखें वीडियो…
No monkey Business !! Meet Laxmi – the grey Langoor (Semnopithecus) and a most “sincere student” at one of the primary school located in Kurnool. #AndhraPradesh. pic.twitter.com/oMLhIMaoEl
— Mohd Lateef Babla (@lateefbabla) August 3, 2019
लंगूर ने भी पढ़ना शुरू किया
अब खास बात यह हुई कि क्लास के सभी स्टूडेंट्स और स्कूल के टीचर और स्कूल में मौजूद अन्य लोगों ने भी लंगूर को स्वीरकर कर लिया है। स्कूल के हेडमास्टर एस.अब्दुल लतीफ कहते हैं कि बच्चों ने इस लंगूर को नाम भी दे दिया है। वह उसे लक्ष्मी के नाम से बुलाते हैं। वो पहले दिन से ही बहुत ही अच्छे तरीके से क्लास में आती है और जैसे सभी छात्र स्कूल के नियम-कानून का पालन करते है वैसे ही वह भी रहती है।
स्कूल के हेडमास्ट कहते हैं कि लक्ष्मी असेंबली प्रेयर में भी रहते हैं और उसके बाद सभी छात्रों के साथ लक्ष्मी भी क्लासरूम में जाती है। वह सारे बच्चों के साथ लंच भी करती है क्लास खत्म हो जाने के बाद उनके साथ खेलती भी है।
स्कूल के टीचर्स का कहना है कि जबसे लक्ष्मी ने स्कूल में आना शुरू कर दिया है तब से बाकी दूसरे स्टूडेंट्स भी रोज आने लगे हैं। उन्हें भी लक्ष्मी के साथ पढऩा और खेलना काफी अच्छा लगता है। वहीं लक्ष्मी भी अन्य लंगूरों की तरह बिल्कुल नहीं है। वो काफी शांत और शालीन स्वभाव की है।
क्योंकि वह बच्चों के साथ घुल मिलकर कर रहती है अपनी तरह-तरह हरकतों से सबका मनोरंजन भी करती है। लक्ष्मी के इसी व्यवहार के चलते अब स्कूल प्रशासन ने भी उसका ध्यान रखना शुरू कर दिया है। स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद उसे अंदर ही लॉक कर दिया जाता है ताकि कोई जंगली जानवर उसपर हमला न कर सके।