झड़ते बालों की समस्या को दूर करता है,ये 5 तरह के जूस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झड़ते बालों की समस्या को दूर करता है,ये 5 तरह के जूस

इस मौसम में सबसे ज्यादा किसी चीज की परेशानी है तो वह है झड़ते बाल। इतना ही नही

इस मौसम में सबसे ज्यादा किसी चीज की परेशानी है तो वह है झड़ते बाल। इतना ही नही झड़ते बाल सुनते ही चाहे कोई लड़का हो या लड़की हर कोई टेंशन में आ जाता है। वैसा घबरा जाना लाजिमी भी है क्योंकि ये एक ऐसी परेशानी है जो आपके बालों के लिए किसी ग्रहण से कम साबित नहीं होती है। इससे आपके काले घने लंबे बाल जो आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं वो आपसे धीरे-धीरे दूर होने लग जाते हैं। 
1565184263 hair fall1
वैसे क्या आप जानते हैं कि झड़ते बालों बचने के वैसे तो कई सारे घरेलू उपाय हैं,लेकिन अगर आपके पास इन नुस्खों को आजमाने का समय नहीं है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां क्योंकि आज हम आपके लिए कई सारे ऐसे जूस लेकर आए है जिनका सिर्फ नियमित रूप से सेवन करने से आप इस परेशानी को हमेशा-हमेशा के  लिए बाए-बाए कह सकते हैं।
1565184327 main

1.कीवी जूस

1565183969 kiwi juice
कीवी से बना जूस बहुत स्वादिष्ट होता है। इस जूस में पोटैशियम और विटामिन सी हमारे बालों की जड़ों को मजबूत करता है और ये बालों का झडऩा काफी हद तक कम कर देता है। इसका सेवन करने से बाल घने भी बनते हैं। इसका आप नाश्ते के बाद नियमित रूप से सेवन करें। 

2.एलो वेरा जूस

1565184017 aloe vera
एलो वेरा जूस में विटामिन सी,ई के अलावा बिटा कैरोटिन पाया जाता है। एलो वेरा जूस पीने से बालों में मजबूती और शाइन बरकरार रहती है। एलो वेरा के पत्तों का गूदा निकाल लें। इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर इसे मिक्स कर इसका जूस तैयार कर लें। आप चाहे तो इसमें थोड़ा संतरे का रस भी मिला सकते हैं। 

3.धनिया के पत्तें

1565184110 juse
धनिया के पत्तों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन,आयरन,फाइबर और विटामिन पाया जाता है। इससे आपके बालों को मजबूती मिलती है और आपको झड़ते हुए बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है। थोड़े से धनिया के पत्तों के साथ टमाटर और 1 आंवला मिलाकर जूस तैयार कर लें। इस जूस का रोजाना सेवन करें जल्द ही झड़ते बालों की परेशानी से राहत मिलेगी।

4.अमरूद का जूस

1565184196 guva
अमरूम में फोलिक एसिड समेत एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। इस जूस का नाश्ते के बाद नियमित रूप से सेवन करें। इसके अलावा आप चाहे तो इस झड़ते बालों की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए खीरे के जूस का भी सेवन कर सकते हैं। 

5.गाजर का जूस

1565184643 carrot juice
गाजर के जूस में बिटा कैरोटिन मौजूद होता है जो बालों में शाइन लाता है और बालों को मजबूत बनाता है। इसके साथ ही गाजर का जूस विटामिन सी सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में सहायता करता है साथ ही ये बालों का झडऩा रोक देता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।