डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनीं Mudra Gairola की ये है Success Story, पापा के सपने के लिए किया UPSC क्रैक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनीं Mudra Gairola की ये है Success story, पापा के सपने के लिए किया UPSC क्रैक

उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने 165वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्लियर किया और आईपीएस बन गईं। आईएएस

आपने Aspirants वेब सीरीज तो देखी हो होगी, काफी मेहनत के बाद, हार के बाद किसी को आईएएस अधिकारी बनने का मौका मिलता है। आज की खबर में हम आपको एक ऐसे लड़की की कहानी के बारे में बताने वाले है, जो अपने पापा के सपने के लिए डॉक्टर से सिविल सेवक बनीं। आपको पता हो यूपीएससी परीक्षा भारत में सफल होने वाली सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। आईएएस अधिकारी बनने के लिए हार साल लाखों उम्मीदवार अपना किस्मत आजमाते हैं, लेकिन किस के साथ क्या होता है, किसी को कुछ नहीं पता रहता है। 
1693304538 [image] 476476
बचपन से ही रही टॉपर 
आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला आज कल सभी पर इनके चर्चे वायरल हो रहे है। अपने पिता के आईएएस अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग की रहने वाली हैं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है। आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला बचपन से ही टॉपर रही हैं। आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96% और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 97% अंक थे। 
1693304552 [image] 4879664
आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला ने 12वीं कक्षा पास की और मुंबई के एक मेडिकल कॉलेज में बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में दाखिला लिया। आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला को भी बीडीएस में गोल्ड मेडल मिला। ग्रेजुएशन के बाद वह दिल्ली आ गईं और एमडीएस में दाखिला लिया लेकिन उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वह आईएएस अधिकारी बनें।
1693304565 [image] 5195193
कई बार में मिली सफलता 
अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला ने एमडीएस बीच में ही छोड़ दिया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। साल 2018 में आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला ने पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी जिसमें वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंचीं। आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला ने 2019 में दोबारा यूपीएससी इंटरव्यू दिया लेकिन अंतिम चयन नहीं हुआ। इसके बाद 2020 में वह मेन्स परीक्षा क्रैक नहीं कर पाईं। 
1693304575 [image] 6861868
साल 2022 में हासिल किया 53वीं रैंक
आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला ने 2021 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दी। इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने 165वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्लियर किया और आईपीएस बन गईं। आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए आईएएस अधिकारी मुद्रा गैरोला साल 2022 में 53वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्लियर कर आईएएस बनने में कामयाब रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।