ये है दुनिया के अजीबो गरीब लोग , अजब-गजब हैं इनके रिकॉर्ड्स ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये है दुनिया के अजीबो गरीब लोग , अजब-गजब हैं इनके रिकॉर्ड्स !

NULL

हम सब जानना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे अजीब शख्स कौन है, कौन है सबसे लंबा या कौन है सबसे छोटा और यह जानकारी हमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से बेहतर और कहां मिल सकती है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में…

– सबसे ऊंचा हाई टॉप फेड :  अमेरिका के बेनी हारलेम को अपने बाल बनाने में दो घंटे का समय लगता है। उन्होंने 10 सालों से बाल नहीं कटवाए हैं। उनके नाम सबसे ऊंचे टॉप फेड (एक तरह का हेयर स्टाइल जिसमें किनारे के बाल तो कटवाए जाते हैं लेकिन ऊपर के बाल बढऩे के लिए छोड़ दिए जाएं) का गिनीज रिकॉर्ड है। उनके टॉप फेड की ऊंचाई 52 सेंटीमीटर (20.5 इंच) है।

Benny Harlem

– पहला इंप्लांटेड (प्रत्यारोपित) एंटीना : पहला इंप्लांटेड (प्रत्यारोपित) एंटीना इंग्लैंड के नील हारबिसन के स्कल मेंसाल 2004 में इंप्लांट किया गया था।

Antenna

– सबसे उम्रदराज बॉडीबिल्डर : अमेरिका के जिम एरिंगटन पिछले 70 सालों से बॉडी बिल्डिंग से जुड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। उनकी उम्र 84 साल है। इस बार उन्होंने सबसे बूढ़े बॉडी बिल्डर के रूप में गिनीज बुक में जगह बनाई है।

Jim Arrington

– सबसे लंबी पूछ वाली बिल्ली  : मिशिगन की सिलवर मैंने कून बिल्ली दुनिया की सबसे लंबी पूंछ वाली बिल्ली है। इसकी पूंछ की लंबाई 44.66 सेंटीमीटर है।

cat puch

– सबसे ज्यादा टैडी बियर : अमेरिका की जैकी माइली के पास दुनिया में सबसे ज्यादा टैडी बियर हैं। उनके पास 8,026 टैडी बियर हैं।

teddy bear

– सबसे बड़ी प्रैम : दुनिया की सबसे लंबी प्रैम की लंबाई 1.38 मीटर यानी 4 फीट 6.3 इंच है। यह रिकॉर्ड शिकागो के जैमी रॉबर्ट और टॉम कॉल्टन के नाम है।

pream

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।