ये है AI का असली चेहरा, Paytm कर्मचारियों को धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ-Paytm Layoff Employees Viral News
Girl in a jacket

ये है AI का असली चेहरा, Paytm कर्मचारियों को धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ

Paytm Layoff Employees Viral News

Paytm Layoff Employees Viral News: Paytm से जूड़ी खबर सामने आई है। जिसमें Paytm कंपनी का कहना है कि छटनी (Paytm Layoff Employees Viral News) और AI के इस्तेमाल से Paytm को लागत में बचत होगी। चलिए आगे जानते हैं पूरा मामला।

Paytm Layoff Employees Viral News

Paytm ने उठाया नया कदम

आपको बता दें हाल ही में Paytm ने 1000 कर्मचारियों की छटनी की है। वहीं लागत कम (Paytm Layoff Employees Viral News) करने के लिए Paytm ने एक कदम उठाया है। इतना ही नहीं Paytm का कहना है कि अब AI का इस्तेमाल किया जाएगा। AI ने उन्हें उम्मीद से अच्छा रिजल्ट दिया है। Paytm आगे का कहना है कि अगले साल 15000 से अधिक कर्मचारियों (Paytm Layoff Employees Viral News) की भर्ती करेगा। हालांकि AI का इस्तेमाल किए जाने पर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब रिएक्शंस आया।

Paytm Layoff Employees Viral News

Paytm ने कहा AI के इस्तेमाल से होगा फायेदा

कंपनी का कहना है कि हम AI का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। जिससे काम में तेजी (Paytm Layoff Employees Viral News) आएगी और एक ही काम को बार-बार ना करना पड़े और खर्चे में भी कमी आए। कंपनी ने साफ कहा है कि AI से उन्हें उम्मीद से बेहतर रिजल्ट मिल रहा है। AI का इस्तेमाल करने से 10 से 15 फीसदी कर्मचारियों की जरूरत खत्म हो जाएगी।

Courtesy : ये वीडियो एक्स अकाउंट पर @vrun9876 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लोगों के आए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर जहां लोग इस खबर से गुस्सा दिखे तो वहीं वह लोग अपने रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं। जिसमें एक ने लिखा कि,  ‘Paytm कुछ भूमिकाओं को बदलने के लिए AI का इस्तेमाल करने जा रहा है। AI अपना असली रंग (Paytm Layoff Employees Viral News) दिखाना शुरू कर दिया है और नौकरी खाना शुरू कर दिया है।’ एक ने लिखा कि, ‘हम पश्चिमी लोगों को कॉपी कर रहे हैं। हम लोगों से और काम लेने का तरीका खोजने चाहिए ना कि को बढ़ावा देना चाहिए।’ एक ने लिखा कि, ‘देश में बेरोजगारी कम है और क्या जो आई के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलने जा रहा है।’

Courtesy : ये वीडियो एक्स अकाउंट पर @Atulsingh_asan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

मीडिया रिपोर्टर्स का दावा

कुछ मीडिया रिपोर्टर से दावा किया कि Paytm ने अभी तक 300 कर्मचारियों (Paytm Layoff Employees Viral News) को बाहर किया है। अगले तीन से चार महीने में अन्य कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा। यह कार्रवाई उन कर्मचारियों पर होगी। जिनका रिपोर्ट कार्ड खराब है। अब Paytm  AI के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।