ये है दुनिया का सबसे लकी मैन! प्लेन क्रैश, ट्रेन एक्सीडेंट में जहां सब मर गए वहां बच गई उनकी जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये है दुनिया का सबसे लकी मैन! प्लेन क्रैश, ट्रेन एक्सीडेंट में जहां सब मर गए वहां बच गई उनकी जान

दुनिया का सबसे लकी मैन

फ्रेन सेलाक को दुनिया का सबसे लकी आदमी कहा जाता है, जो कई जानलेवा हादसों में बच गए हैं। हाल ही में अहमदाबाद विमान हादसे में भी एक युवक की जान बची, जिससे फ्रेन की कहानी फिर से चर्चा में है। फ्रेन का जीवन इस बात का प्रमाण है कि ‘जाको राखे साइयां तो मार सके न कोय’।

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक विमान हादसा हो गया। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अपना संतुलन खो बैठा और शहर के मेघाणीनगर इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गया। इस दौरान विमान में सवार 242 लोगों में से एक लोग की जान बची। ऐसे में इमारत के मलबे में दबने से कई ट्रेनी डॉक्टर की भी मौत हुई। वहीं कई लोग घायल है, जिनका इलाज जारी है। इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से एक यात्री की जान बची। लोगों ने उसे चमत्कारी बताया। ऐसे में एक और नाम है जिसे इस हादसे के बाद दोबारा याद किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कौन है वो लकी मैन, जो हमेशा बचता रहा।

भगवान का बंदा

कल हुए विमान हादसे में जहां एयर इंडिया के विमान में सवार 242 लोगों में एक युवक बच गया, बाकी सभी 241 लोगों की मौत हुई। ऐसी में जिंदा बचे युवक अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। लोग उसे “भगवान का बंदा” कह रहे हैं। ऐसे में एक नाम दोबारा याद किया जाने लगा फ्रेन सेलक का, यानी वो इंसान जिसे दुनिया का सबसे लकी आदमी बोला जाता है.

कौन है फ्रेन सेलक?

फ्रेन सेलक की कहानी किसी फ़िल्मी दुनिया से कम नहीं है। उनके जीवन में कई बार ऐसे हादसे हुए, जिसमें लोगों का आमतौर पर बचना मुमकिन नहीं होता है। फ्रेन सेलक का जीवन हादसों से भरा रहा हैं। मगर किसी भी परिस्थिति में वे बचते गए। उनका जीवन इस बात को दर्शाता है, “जाको राखे साइयां तो मार सके न कोय.”

पूरी कहानी

फ्रेन सेलाक का पहला एक्सीडेंट 1957 में हुआ था, जब वो बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बस में सवार सभी लोगों की मौत हो गई और सिर्फ फ्रेन सेलाक बच गए। इसके बाद फ्रेन सेलाक के जीवन में एक रेल दुर्घटना हुई, उस दौरान भी बोगी पटरी से उतर गई और नदी में गिर गई, इस बार भी वो बच गए। इसके बाद फ्रेन सेलाक के जीवन में एक विमान दुर्घटना भी हुई, इस दौरान विमान में तकनीकी खराबी के कारण दरवाजा खुल गया और वो हवा में गिर गए। लेकिन किस्मत ने उनकी जान बचा ली। इस दौरान भी विमान में सवार बाकी लोगों की जान चली गई।

लॉटरी में मिले 1 करोड़ बांटे जरूरतमंदों में

इतना ही नहीं फ्रेन दो बार कार ब्लास्ट में भी बच चुके हैं। इंजन में धमाका की वजह से कार जलकर राख हो गई मगर समय रहते फ्रेन ने बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। इस बार भी उनकी किस्मत अच्छी निकली और वे मौत को मात देकर निकल गए। इन तमाम मौत के मुंह से फ्रेन बाहर निकल चुके हैं। फ्रेन को जब लॉटरी में एक करोड़ रूपये मिले तो उन्होंने इस पैसे को खुद पर खर्च करने के बजाय जरूरतमंदों में बाँट दिया।

गौतम गंभीर की मां को हार्ट अटैक, इंग्लैंड दौरे को बीच में छोड़ भारत लौटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।