ये बेंगलुरू नहीं है रे बाबा, देख लो जरा गुरूग्राम का भी ये वीडियो, सांप की तरह रेंगती दिखी गाड़ीयां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये बेंगलुरू नहीं है रे बाबा, देख लो जरा गुरूग्राम का भी ये वीडियो, सांप की तरह रेंगती दिखी गाड़ीयां

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से टेंड हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखो पर जल्डी से विश्वाल नहीं होगा। हां ये वीडियो और वीडियो की तुलना में अलग है। पर देखने के बाद आप भी सोचृ में पड़ सकते है। इस वीडियो में ट्रैफिक जाम दिखाया गया है। वैसे तो ट्रैफ़िक की वायरल वीडियो आम हैं, लेकिन इस वीडियो ने देखते ही देखते कई लोगों का ध्यान खिंचा है।

untitled design 2023 09 28t083630.373आजकल लगभग हर बड़े शहर में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। आप जानते ही होंगे कि बेंगलुरु अपने भयानक ट्रैफिक के लिए पूरे देश में बदनाम है। वहां से इस मुद्दे को लेकर रोजाना अपडेट जारी किए जाते हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक जाम का वीडियो वायरल हुआ था। पर आज की खबर में हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखो पर विश्वास नहीं होगा। 

ये ट्रैफिक जाम का वीडियो  हरियाणा के गुरुग्राम में शूट किया गया था। गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम भी एक समस्या है. गुरुग्राम में भी आम लोगों को ऐसे जाम का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक जाम से बचना डेली लाइफ में असंभव है, खासकर शाम के व्यस्त समय में। अब ऐसे में जहां देखो वहीं जाम मिलेगा। अब इसी सिलसिलें में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे @VilasNaayak नाम के यूजर नें एक्स पर शेयर किया है।

यहां देखे वीडियो

यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, मुझे बताया गया कि बेंगलुरु का ट्रैफिक खराब है, हैलो गुरुग्राम। वीडियो देखने के बाद लोग गुरुग्राम और बेंगलुरु की तुलना करने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कोई भी हैरान हो जाएं। वैसे क्या आपको कभी इस तरह के ट्रैफिक में फंसने का बदनसीबी हासिल हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।