आपने आज तक सिर्फ अमेरिका के वाइट हाउस के बारे में सुना होगा, लेकिन भारत के वाइट हाउस के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले है। आपको ध्यान होगा कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिल्ली के दो खूबसूरत घर दिखाए गए हैं, जहां आलिया भट्ट की रानी चटर्जी और रणवीर सिंह की रॉकी रंधावा अपने-अपने परिवारों के साथ रहते हैं। लेकिन अपने कभी सोचा कि वो शूटिंग कहा हुई होगी। अगर नहीं तो आज की खबर पूरा पढ़े।
यह महलनुमा घर दिल्ली के पास नॉएडा स्थित है। बड़े लॉन और बड़े-बड़े कांच के दरवाजे के साथ यह महलनुमा कमरों वाली ये इमारत काफी ही खूबसूरत है। इसका नाम रंधावा हवेली है। इस घर के मालिक बिजनेस टाइकून गौरसंस ग्रुप से श्री मनोज गौड़ है। यह वह घर है जहां रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग भी हुई थी।
रंधावा पैराडाइज सेक्टर 1, नोएडा एक्सटेंशन, ग्रेटर नोएडा में स्थित है। ये गौर ग्रुप ऑफ डेवलपर्स की शानदार आवासीय परियोजना गौर शहतूत मेंशन का एक हिस्सा है। उनकी वेबसाइट के अनुसार इस घर की कीमत 19-29 करोड़ के बीच है।
एक इंटरव्यू में करण जौहर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बारे में बात की और माना कि दिल्ली में ऐसे आलीशान घर काफी कम हैं। फिल्म निर्माता ने वैरायटी को बताया कि आलिया और उनके परिवार का चटर्जी घर दिल्ली के असली घरों जैसा बिल्कुल नहीं दिखता है।
आपको बता दे कि इस घर को करण जौहर की टीम ने फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार रॉकी रंधावा के पैतृक घर के रूप में दिखाने के लिए किराए पर लिया था। जिसके बाद से ये सभी जगहों पर तेजी से वायरल हो गया।
लगभग सात साल बाद करण जौहर के निर्देशन में वापसी करते हुए इस फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बनाया था। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज़ हुई थी और बॉलीवुड की इस फिल्म ने काफी अच्छा नाम कमाया था।