Maharaja Express: यह है भारत की सबसे मंहगी ट्रेन, किराया सुन चौक जाएंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

maharaja express: यह है भारत की सबसे मंहगी ट्रेन, किराया सुन चौक जाएंगे आप

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को इंडियन रेलवे टूरिज्यम कॉरपोरेशन की तरफ से चलाया जाता है। यह ट्रेन चार अलग

भारतीय रेलवे वैसे तो अनेको ट्रेने चलाती है। लोगो की जरुरतों को पूरी करने के लिए और यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए सस्ती से लेकर महंगी सभी ट्रेन रेलवे चलाती है। इसी तरह रेलवे एक ऐसी ट्रेन चलाती है। जिसकी टिकट की कीमत 5 लाख से 20 लाख तक है। आज हम इसी ट्रेन के बारे में बात करेंगे। रेलवे की तरफ से दी जानें वाली फैसिलिटी किसी राजा महाराजा के महल से कम नहीं है। 
 सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ट्रेन की वीडियो बना रहा है इस वीडियो में शख्स महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की दी जानें वाली लग्जरी सुविधा के बारे में बता रहा है। जो वीडियो में वो कोच दिखा रहा है। वो सबसे मंहगा कोच बताया जा रहा है। जिसकी टिकट की कीमत सुन आप दंग रह जाएंगे। बता दे इसकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है। जैसा इसका नाम वैसी इसकी सुविधा है।
महाराजा ट्रेन में कैसे कर सकते है सफर 
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को इंडियन रेलवे टूरिज्यम कॉरपोरेशन की तरफ से चलाया जाता है। यह ट्रेन चार अलग अलग रुटों पर चलाई जाती है। इस ट्रेन के चार रुट है। यात्री इसमें से किसी भी रुट का चयन कर सकते है। इस ट्रेन का सफर 7 दिन का होता है। आप सात दिन तक इस ट्रेन का आंनद ले सकते है। 
क्या फैसिलिटी है जो इस ट्रेन को लग्जरी बनाती है?
महाराजा ट्रेन की रियायल वेबसाइट के अनुसार इस ट्रेन के हर कोच में बाहर देखने के लिए बड़ी बड़ी खिड़कियां, और कॉम्प्लिमेंट्री मीनी बार, एयर कंडिशिनिंग , वाईफाई , लाइव टीवी, डीवीडी प्लेयर,  समेत कई लग्जरी सुविधांए दी गई है। महाराजा एक्सप्रेस भारत की विरासत, भारत के खजाने , द इंडियन पैनोरमा और द इंडियन स्पलेंडर नाम  से चार अलग अगल यात्राओं की पेशकश करती है। वीडियो में कुशाग्र नाम का आदमी महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के सुइट रुम  को दिखा रहा है। रुम के अंदर खाने की जगह शॉवर लगा बाथरुम और मास्टर बेडरुम दिख रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।