इसे कहते है 'जो किस्मत में लिखा है वहीँ होगा', शख्स को लगी 25 करोड़ लॉटरी, लेकिन शराब की दुकान पर भूला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इसे कहते है ‘जो किस्मत में लिखा है वहीँ होगा’, शख्स को लगी 25 करोड़ लॉटरी, लेकिन शराब की दुकान पर भूला

पॉल ने जनवरी में एक लॉटरी टिकट खरीदा था। लेकिन वह गलती से यह लॉटरी टिकट शराब की

आपने एक बात जरूर सुना होगा ‘जो किस्मत में लिखा है वहीँ होगा’ हां ये बात सच है। अब हाल ही में एक खबर सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। लोगों की किस्मत कब खुल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लोग अचानक लोग रोड़ पति से करोड़पति बन गया है। एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसके लिए काफी सन्न करने वाला था।  
1688394664 untitled project (22)
एक शख्स ने करोड़ों की लॉटरी जीती लेकिन लॉटरी लगने से पहले ही शख्स के साथ चौंकाने वाली घटना घट गई। इस घटना के सामने आने पर सभी उस शख्स के लिए काफी सोच रहे है और साथ में अपने लिए भी क्योकि हमारे साथ भी कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जो काफी ही दर्द देने वाला होता है। पॉल लिटिल नाम के एक मोटर मैकेनिक ने लॉटरी जीती। देखते ही देखते यह रातों-रात अरबों डॉलर का हो गया।
1688394653 untitled project (20)
उन्होंने 25 करोड़ की लॉटरी जीती, लेकिन ये पैसे मिलने से पहले ही उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने उस शख्स को सदमे में डाल दिया। पॉल ने जनवरी में एक लॉटरी टिकट खरीदा था। लेकिन वह गलती से यह लॉटरी टिकट शराब की दुकान में भूल गया। जैसे ही वह घर पहुंचा तो लॉटरी ऑफिस से फोन आया और पता चला कि उसने लॉटरी जीत ली है। 
1688394679 untitled project (21)
लेकिन तब तक शराब की दुकान पर काम करने वाले 23 वर्षीय क्लर्क कार्ली नून्स ने टिकट चुरा लिया। पूछताछ के बाद क्लर्क ने चोरी की बात से साफ इनकार कर दिया। निराश होकर पॉल घर चला गया।क्लर्क लॉटरी टिकट खरीदने के लिए लॉटरी कार्यालय में चुपचाप जाता है। 
1688394728 untitled project (23)
लेकिन वहां के अधिकारियों को उस पर शक हो गया। उनका टिकट फटकर बिखर गया था। आख़िरकार उसकी चोरी पकड़ी गयी। जांच के बाद शराब दुकान का सीसीटीवी चेक किया गया तो सबकुछ सामने आ गया। आख़िरकार पॉल को लॉटरी की रकम सौंप दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।