इसे कहते है सच्चा प्यार: प्यार के लिए बदला धर्म, फाजिल से बना अमन फिर की शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इसे कहते है सच्चा प्यार: प्यार के लिए बदला धर्म, फाजिल से बना अमन फिर की शादी

करेली राम मंदिर में पंडित जी ने वैदिक मंत्रों के साथ जनेऊ संस्कार के साथ युवक को वापस

कहते है न प्यार में कुछ भी आसान हो जाता है, अगर आपने ऐसी कोई कहनी नहीं सुनी है, तो आज की खबर में आप सही से पढ़ सकते है। मामला मध्य प्रदेश के जिला नरसिंहपुर का है, जहां एक मुस्लिम लड़के को एक हिंदू लड़की से प्यार हो गया, फिर क्या हुआ दोनों ने शादी के करने का सोचा, लेकिन समाज उनका दुश्मन बन गया और उनकी शादी का विरोध करने लगे। जब शादी की बात हुई तो विरोध हुआ। 
1686927700 untitled project (47)
इस पर युवक ने धर्म परिवर्तन कर राम मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। दोनों प्यार करने वाले जोड़ी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया अब पोस्ट वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया, फिर भी दोनों ने धर्म परिवर्तन के बाद शादी कर ली। बताया गया कि चिचली निवासी फाजिल का आमगांव निवासी सोनाली राय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 
1686927713 untitled project (48)
इसलिए दोनों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में में शादी के लिए आवेदन किया था। दोनों लोग अलग-अलग जाति-धर्म से आते थे, पोस्ट के साथ ये बात भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार दोनों की शादी में गवाह बने दोनों गवाहों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी लोगों ने की एक जगह पर दोनों गवाहों के खिलाफ शोक सभा का ऐलान किया गया।
1686927851 untitled project (50)
वहीं युवक ने हिंदू धर्म में घर वापसी की इच्छा जताई है। एक जांच के दौरान पता चला कि फाजिल नाम के युवक का पिता पहले हिंदू था, लेकिन प्रेम प्रसंग के चलते वह पूरन मेहरा से शेख अब्दुल बन गया। फाजिल के आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि फाजिल की आस्था हिंदू धर्म में थी, जिसके चलते घर लौटने की तैयारी की गई थी। 
1686927953 untitled project (51)
करेली राम मंदिर में पंडित जी ने वैदिक मंत्रों के साथ जनेऊ संस्कार के साथ युवक को वापस हिंदू धर्म में वापस लाया। युवक का नाम फाजिल से बदलकर अमन राय हो गया। पूजा करने के बाद फाजिल से अमन राय बने युवक ने सोनाली राय को राम मंदिर में ही वरमाला पहनाकर निकाह कर लिया. दोनों ने मंदिर के फेरे लेकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों को रामचरितमानस भेंट की गई। दोनों की प्रेम कहानी के पांच साल हो गए थे अब दोनों शादी करके काफी खुश है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।