इसे कहते है गजब का हुनर, शख्स ने चलती ऑटो के बदल दिए टायर, वीडियो देख यूज़र बोले..... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इसे कहते है गजब का हुनर, शख्स ने चलती ऑटो के बदल दिए टायर, वीडियो देख यूज़र बोले…..

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार तेजी से सड़क पर जा रही है, तभी ड्राइवर

सोशल मीडिया पर हुनरबाजों की कोई कमी नहीं है, लेकिन कभी-कभी सभी के सामने कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते है, जो सभी को उनके भी हुनर पर सवाल खड़े करने को मजबूर कर देती है। अब हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रह है, जिसने सभी को सन्न कर दिया है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई ऑटो ड्राइवर की तारीफ कर रहा है। आपने शायद ही कभी किसी को इस तरह से कार का टायर बदलते देखा हो। इस वीडियो को आप खुद देखें, तब कुछ समझ में आए। 
1688914610 delhi auto fares latest rate 96913744
आमतौर पर किसी की ऑटो पंक्चर हो जाती है, तो तुरंत पंक्चर की दुकान पर जाते हैं या गाड़ी रोकते हैं, टायर बदलते हैं और फिर गाड़ी की आगे लेकर जाते है। पर इस वीडियो में आपको कुछ और ही देखें को मिलगा। सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऑटो तेजी से सड़क पर जा रही है, तभी ड्राइवर अचानक गाड़ी को एक तरफ से उठा देता है, जिसके बाद एक शख्स तेजी से टायर की हवा निकालता है। इसी बीच एक दूसरी ऑटो आती है और उसमें बैठा लड़का पंक्चर कार के ड्राइवर को दूसरा टायर दे देता है और उससे पंचर टायर ले लेता है। 

और ये सब कुछ चलती ऑटो के साथ हो रहा है। फिर उस व्यक्ति द्वारा टायर को तुरंत अपनी जगह पर सेट कर दिया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि एक तरफा मोड़ लेने के बावजूद कार सड़क से नीचे चलती रहती है। आम तौर पर कार पलटने के डर से कोई भी ड्राइवर ऐसा जोखिम उठाने की हिम्मत नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर Desi_rajsthani_vlogs हैंडल से पोस्ट किया गया था और इसे 60 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 लाख 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 
वीडियो के नीचे कुछ कमेंट देखें:
1688914543 o jopkl,bm n1688914547 p=[]opk;ln.,1688914552 =]o[pkj;nl m,
एक यूजर लिखता है “ड्राइवर और टायर बदलने वाला डोनो टैलेंटेड हैं।” एक और यूजर लिखता है “ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।”  एक यूजर ने तो काफी ही खूब लिखा “सुक्र मनाओ की इस बन्दे के पास राफेल नहीं है।” एक अन्य ने लिखा “ड्राइवर कितना ख़तरनाक होगा जिसने ऑटो को गिराना ही नहीं दिया”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।