आज कल फ़ूड ट्रक्स और फ़ूड स्टाल्स का कितना ट्रेंड चल रहा हैं इस बात से तो सभी वाखिफ़ हैं। क्योकि जबतक कोई इंसान कुछ अनोखा नहीं करता लोग उसकी शॉप की तरफ अट्रैक्ट नहीं होता.और इसी दौड़ में टिकने के लिए लोग आजकल अपने काम में बेहद कुछ अनोखा करने की छह रखते हैं ऐसी ही अनोखी तरकीब अपनाने वाले एक शख्स की बात आज हम आपको बताने वाले हैं.
अनोखा करने के चक्कर में लोग सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियोज बनाते हुए दिख जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक वेटर लोगों को खाना सर्व करते हुए दिख रहा है. पर खाना सर्व (Waiter serve food with fire video) करने के लिए वो ऐसा तरीका अपना रहा है जो हैरान करने वाला है. इस वजह से वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी देने से पहले हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के सच होने का दावा नहीं करता है और आग के साथ ऐसा खिलवाड़ करने की भी सलाह नहीं देता है.
ट्विटर अकाउंट @negar_m1359 पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक वेटर (Waiter serving with fire in hand video) रेस्टोरेंट में खाना सर्व करता दिख रहा है. वेटर किसी भी रेस्टोरेंट के हों, वो बड़ी ही शालीनता से, अपने ग्राहकों को खाना सर्व करते हैं. उनकी सेवा में हमेशा हाजिर रहते हैं पर कुछ-कुछ वेटर्स के खाना सर्व करने का अंदाज इतना अनोखा होता है कि वो चर्चा का विषय बन जाता है.
वेटर ने आग में झोके हाथ फिर किया खाना सर्व
इस वेटर के साथ भी कुछ ऐसा ही है. वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि वेटर एक टेबल के पास खाने की प्लेट लिए खड़ा है. उसने अपने दूसरे हाथ में दस्ताना पहना है. वो उस हाथ को टेबल पर लगे चूल्हे के आउटलेट में डालता है जिसमें आग जल रही है. अपने हाथ को आग में कुछ देर घुमाने के बाद वो उस प्लेट को आग पर रख देता है. इस बीच उसके दूसरे हाथ पर आग जलती नजर आ रही है. फिर वो प्रार्थना करता है और एक ग्लास से कोई पदार्थ खाने के ऊपर डालता है. उस पदार्थ को डालने से भाप उठने लगती है. जब वो अपना हाथ उसी भाप के ऊपर रखता है, उसमें आग पकड़ लेती है जो धीरे-धीरे खाने तक चली जाती है.
वीडियो पर लोग कर रहे हैं कमैंट्स
इस अजीबोगरीब वीडियो को 42 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक व्यक्ति ने कहा कि उसने जो ज्वलनशील पदार्थ डाला, वो निश्चित तौर पर खाने के लिए नहीं रहा होगा. एक ने कहा कि ये सिर्फ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए की गई हरकत है.