देश में आजादी के पर्व की हर्ष उल्लास चारों तरफ है। इस मौके पर आप कहीं घूमने की तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए हम आज की खबर में कुछ ऐसे जगहों को बताने वाले है। जहां जाने के बाद आप भी देश भक्ति के एक अलग ही नज़ारे को देखने वाले है।
लाल किला, Red Fort
इस सूची में सबसे पहले नाम पर आता है लाल किला। आजादी के पर्व के एक लग ही नज़ारे के लिए आप राजधानी दिल्ली के लाल किला जा सकते है। यहाँ आजादी के बाद से हर साल देश के प्रधानमंत्री अगस्त को झंडा फहराते है और भाषण देते है। इस मौके पर यहाँ पर कई तरह के कार्यक्रम भी किये जाते है। अगर आप अपने परिवार के साथ के साथ कहीं घूमे के तैयारी कर रहे है, तो ये जगह आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकती है।
राजघाट और पोरबंदर, Rajghat and Porbandar
आप आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए दिल्ली में राजघाट पर भी जा कर बापू को याद कर सकते है। यहाँ महात्मा गाँधी जी की समाधी स्थल है। इसके साथ ही आप गुजरात के पोरबंदर भी जा सकते है. जहा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जन्म स्थल है।
इंडिया गेट और नेशनल वॉर मेमोरियल, India gate national war memorial
स्वतंत्रता दिवस रास्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए आप दिल्ली के इंडिया गेट भी जा सकते है। इंडिया गेट के दीवारों पर उन शहीदों के नाम अंकित है। साथ ही इंडिया गेट के बिलकुल बगल में आप नेशनल वॉर मेमोरियल भी जा सकते है जहां पर उन शहीदों के नाम लिखे गए है। जिन्होंने देश की सेवा करते करते अपनी जान दे दी थी।
बाघा बॉर्डर, Wagah Border
इस दिन को देश भक्ति के असली रंग में रँगे हुए बाघा बॉर्डर पर आप आसानी से हर किसी के चहरे दिल और दिमाग पर देख सकते है। यहाँ पर पाकिस्तान रेंजर्स और भारतीय बीएसएफ के बीच एक काफी ही दिलचस्प मुकाबला होता है, लेकिन किसी भी तरह को कोई भी हथियार प्रयोग नहीं किया जाता है।