इस Independence Day 2023 आप भी घूमे ये जगह, जहां दिखते है देशभक्ति के दिलखुश नज़ारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस Independence Day 2023 आप भी घूमे ये जगह, जहां दिखते है देशभक्ति के दिलखुश नज़ारे

आप आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए दिल्ली में राजघाट पर भी जा कर बापू

देश में आजादी के पर्व की हर्ष उल्लास चारों तरफ है। इस मौके पर आप कहीं घूमने की तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए हम आज की खबर में कुछ ऐसे जगहों को बताने वाले है। जहां जाने के बाद आप भी देश भक्ति के एक अलग ही नज़ारे को देखने वाले है। 
लाल किला, Red Fort 
इस सूची में सबसे पहले नाम पर आता है लाल किला। आजादी के पर्व के एक लग ही नज़ारे के लिए आप राजधानी दिल्ली के लाल किला जा सकते है। यहाँ आजादी के बाद से हर साल देश के प्रधानमंत्री अगस्त को झंडा फहराते है और भाषण देते है। इस मौके पर यहाँ पर कई तरह के कार्यक्रम भी किये जाते है। अगर आप अपने परिवार के साथ के साथ कहीं घूमे के तैयारी कर रहे है, तो ये जगह आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकती है। 
राजघाट और पोरबंदर, Rajghat and Porbandar
1691927409 raj ghat 4 1675490736
आप आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए दिल्ली में राजघाट पर भी जा कर बापू को याद कर सकते है। यहाँ महात्मा गाँधी जी की समाधी स्थल है। इसके साथ ही आप गुजरात के पोरबंदर भी जा सकते है. जहा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जन्म स्थल है। 
इंडिया गेट और नेशनल वॉर मेमोरियल, India gate national war memorial
1691927224 untitled project (51)
स्वतंत्रता दिवस रास्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए आप दिल्ली के इंडिया गेट भी जा सकते है। इंडिया गेट के दीवारों पर उन शहीदों के नाम अंकित है। साथ ही इंडिया गेट के बिलकुल बगल में आप नेशनल वॉर मेमोरियल भी जा सकते है जहां पर उन शहीदों के नाम लिखे गए है। जिन्होंने देश की सेवा करते करते अपनी जान दे दी थी। 
बाघा बॉर्डर, Wagah Border
1691927155 untitled project (50)
इस दिन को देश भक्ति के असली रंग में रँगे हुए बाघा बॉर्डर पर आप आसानी से हर किसी के चहरे दिल और दिमाग पर देख सकते है। यहाँ पर पाकिस्तान रेंजर्स और भारतीय बीएसएफ के बीच एक काफी ही दिलचस्प मुकाबला होता है, लेकिन किसी भी तरह को कोई भी हथियार प्रयोग नहीं किया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।