साऊथ की इस हीरोइन की फीस है सबसे ज्यादा, क्या आप जानते है नाम? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साऊथ की इस हीरोइन की फीस है सबसे ज्यादा, क्या आप जानते है नाम?

साथ ही आपको बता दे मल्टी स्टारर ‘पोन्नियां सेलवन’ दो भागों में रिलीज हुई। ऐश्वर्या राय बच्चन के

अपने देश में फिल्मों का जादू सभी के सर पर चढ़ के बोलता है। हर को भारतीय फिल्मों का दीवाना है, उसमे भी साउथ की फिल्मों का एक अलग ही जादू सभी के दिलों-दिमाग पर रहता है। साऊथ सिनेमा के हीरो-हेरोइन की खूबसूरती की बात की जाए, तो किसी से भी तुलना करना बेकार होगा। एक से बढ़ कर एक साऊथ सिनेमा में अपना जलवा बिखरती है। आज की खबर में हम आपको साऊथ सिनेमा की सबसे हाईपेड एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले है, वैसे तो ये आकड़े बदलते रहते है, लेकिन अभी के ये हेरोइन सबसे ज्यादा पैसा लेती है। 
1687002478 untitled project (78)
एक के बाद एक खूबसूरत अभिनेत्रियां साऊथ इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखा रही। उनको इसका गदया भी मिलता है। आपको जानकारी होगी की बॉलीवुड में एक हीरो और हेरोइन एक फिल्म के लिए भी काफी बड़ी रकम ले लेते है। ए-लिस्ट के हीरो एक फिल्म बनाने के लिए बहुत अधिक फीस लेते हैं। यह सब पुरानी कहावत है। इसमें कोई शक नहीं कि साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस की फीस बॉलीवुड के कई एक्टर्स से भी ज्यादा है। अब इसमें एक नाम जुड़ने वाला है तृषा कृष्णन ने हाल ही में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में एंट्री की है।
1687002348 untitled project (77)
रिपोर्ट के अनुसार, मणिरत्नम की ‘पोन्नियन सेलवन’ के बाद तृषा कृष्णन की स्टार वैल्यू में वृद्धि हुई है। तृषा अपनी अगली फिल्म के लि 10 करोड़ रुपये की मांग कर रही है। जिससे वह अब दक्षिण सिनेमा में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बन गईं। तृषा जल्द ही विजय थलापति के साथ ‘लियो’ में नजर आएंगी। फिल्म को अक्टूबर में रिलीज करने की योजना है। आपको बता दे कि  विजय और तृषा 14 साल के बाद एक जोड़े के रूप में काम कर रहे हैं। अब सबकी नजर इस बात पर रहेगी की फिल्म कैसे अपना नाम बनती है। 
1687002236 untitled project (76)
साथ ही आपको बता दे मल्टी स्टारर ‘पोन्नियां सेलवन’ दो भागों में रिलीज हुई। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए, तृषा ने फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इन फिल्मों में अपने अद्भुत प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्होंने अपनी शानदार खूबसूरती से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
1687002166 untitled project (75)
वहीं टॉलीवुड की टॉप स्टार समांथा रुथ प्रभु ‘सिटाडेल इंडिया’ में नजर आएंगी। अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतवा’ से सैम की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है और वेब सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।