ये ग्रीन-जूस वजन घटाने में होता है बेहद मददगार, जान लें इसे बनाने का तरीका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये ग्रीन-जूस वजन घटाने में होता है बेहद मददगार, जान लें इसे बनाने का तरीका

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में वजन का बढ़ना सबसे आम हो गया है। हर कोई अपने वजन

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में वजन का बढ़ना सबसे आम हो गया है। हर कोई अपने वजन बढ़ने से बहुत परेशान है। कई लोगों का वजन उनकी हाइट से ज्यादा होता है जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियां उन्हें होती हैं। लोग समय रहते अपने वजन को कम नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से आगे चलकर कई तरह की परेशानियां उन्हें हो जाती हैं।
1565952817 weight gain
हार्ट प्रॉब्लम, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापा यह समस्याएं ज्यादा वजन होने से इनका खतरा बढ़ जाता है। अपने वजन को कम करने के लिए लोग एक्सरसाइज, डाइटिंग और योग ये सब करना शुरु हो जाते हैं। अगर आप अपनी डाइट में ग्रीन-जूस को शामिल करते हैं तो आप आपका  वजन जल्द ही कम हो जाएगा। 
1565952867 green juice
ये जूस कीवी, लीटस और पालक से बनता है

फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा कीवी, लीटस और पालक में होती है जो वजन कम करने में बहुत लाभकारी होता है। कीवी में विटामिन सी के साथ कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। 
1565953145 kiwi spinach
कैलोरी की मात्रा पालक और लीटस में काम होती है जिससे शरीर में एनर्जी आती है। शरीर को डिटॉक्स करने में भी ग्रीन जूस बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें ड्यूरेटिक और क्लीजिंग की मात्रा है। 
ऐसा बनता है ग्रीन जूस
1565953040 kiwi spinach cucumber
इस जूस को बनाने के लिए 1 कीवी, 5 पालक के पत्ते, 3 लीटस के पत्ते और 1 कप पानी मिलाकर इसे ब्लेंड कर लें। इस जूस को छानने के बाद कम से कम तीन बार सप्ताह में पिएं। 
हरे सेब, धनिया और खीरे का जूस
इस ग्रीन जूस की बात करें तो एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स और मिनरल्स की मात्रा ज्यादा होती है और कैलोरी की मात्रा कम। 16 कैलोरी, विटामिन के, पोटेशियम की मात्रा एक कप खीरे में होती है।
1565953235 cucumber juice
नॉन-डाइजेस्टेबल कंपाउंड हरे सेब में पाया जाता है जो गुड बैक्टीरिया को पेट के अंदर प्रोमोट करता है। यह आपके वजन को भी कम करने में मदद करता है। इसके अलावा शरीर में मेटबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है और वजन कम होता है। 
इस तरह बनाते हैं यह जूस

1565953292 cucumber sour apple
इस जूस को बनाने के लिए आधा खीरा, 2 धनिया पत्ता, 1 हरा सेब और 1 कप पानी लेकर इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें। उसके बाद इस जूस को छान लें और कम से कम 2 से 3 बार इस जूस को सप्ताह में पीएं। इस जूस से आपको वजन कम होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।