सजावटी के सामान की तरह दिखने वाली इस गोल्डन बॉल का है हजारों साल पुराना इतिहास, सुनकर हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सजावटी के सामान की तरह दिखने वाली इस गोल्डन बॉल का है हजारों साल पुराना इतिहास, सुनकर हो जाएंगे हैरान

वीडियो में सुनहरे रंग की नजर आ रही ये चीज एक चट्टान का टुकड़ा है. चट्टान भी कोई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने अपने हाथ में मेटल बॉल की तरह कुछ पकड़ा हुआ है। वीडियो में नजर आ रही ये चीज देखने में तो ये किसी मेटल से बना खूबसूरत सजावटी सामान नजर आता है या फिर किसी जीव का अंडा लग रहा है। मगर वीडियो में नजर आ रही इस चीज की सच्चाई कुछ और ही है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
1688027008 screenshot 11
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में सुनहरे रंग की नजर आ रही ये चीज एक चट्टान का टुकड़ा है। चट्टान भी कोई ऐसी वैसी नहीं, बल्कि हजारों साल पुरानी है। जी, हां इतिहास के पन्नों से निकली ये चट्टान उस समय की है, जब डायनासोर भी पृथ्वी पर नहीं थे। वायरल हो रहे इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि, गोल्डन कलर का गोलाकार सी बॉल की तरह दिखने वाले इस चट्टान के टुकड़े को खोलने पर ये किसी जीव के अवशेष सा नजर आता है।
1688027015 screenshot 10
कहा जाता है कि सैकड़ों साल पहले एक समुद्री मोलस्क के मारे जाने के बाद ये, धीरे-धीरे कुछ अलग रूप में तैयार हो गया। वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में भी लिखा है कि, ‘ये पॉलिश की गई चट्टान लोहे के पाइराइट का एक टुकड़ा है: 180 मिलियन वर्ष पहले, भूमि पर रहने वाले सबसे प्रसिद्ध डायनासोरों के अस्तित्व में आने से भी पहले, एक समुद्री मोलस्क मर गया और धीरे-धीरे ये अम्मोनी बन गया।’  

ट्विटर पर इस वीडियो को करीब 3 लाख 75 हजार बार देखा जा चुका है और 3800 से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। इस वीडियो को अबतक सारे मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है और लोग इस अजीब-गरीब चट्टान के टुकड़े को देखकर काफी हैरान है और अपनी हैरानी को सोशल मीडिया यूजर्स कॉमेंट सेक्शन में खूब जाहिर भी कर रहे हैं। 
1688026932 screenshot 9
1688026936 screenshot 8
1688026940 screenshot 7
1688026947 screenshot 6
1688026951 screenshot 5
1688026955 screenshot 4
1688026959 screenshot 3
1688026965 screenshot 2
1688026969 screenshot 1
इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यहीं जीवन भर की खोज है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह.. कितना सुंदर दिखता है।’ जबकि तीसरे ने लिखा, ‘ये हमारी पृथ्वी की एक यादगार चीज है।’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘ये हमेशा एक अम्मोनीट था। ये धीरे-धीरे जीवाश्म बन गया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।